The Activist

हमारे बारे में पत्रकारिता के लिए समर्पित और उत्साहित लोगों की हमारी टीम दबाव-प्रभाव से मुक्त, बेधड़क और बेहिचक निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से कम करेगी। राजनीति, अपराध और ग्लैमर से भरी खबरों के दौर में आपतक, आपके काम की खबर पहुंचाना हमारी अहम जिम्मेदारी है. संवैधानिक तरीके से बहसबाजी, हुनरबाजी, सौदेबाजी और चिट्ठीबाजी करने का मंच भी है । छत्तीसगढ़ की माटी की महक समेटे इस मीडिया संस्थान का मुख्य उद्देश्य यहां की संस्कृति, परंपरा, रहन-सहन, खान-पान सहित बेबाकी से छत्तीसगढ़ियों की बात दुनिया के साथ करना भी है. साथ ही हर वर्ग के उन जरूरी मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाना है, जो दूसरे मीडिया संस्थानों से नजरअंदाज कर दिए जाते हैं. हमारा ध्येय सूचनाओं का संचार हर हिस्से तक करना है. यह न्यूज चैनल हिन्दी समाचार वेबसाइट है। इसमें हम भारत, देश दुनिया की खबरें प्रकाशित करते है। इसके साथ मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों की खबर प्रसारित की जाती है। हमारे इस न्यूज में राजनीति, कारोबार, स्पोर्ट्स, अपराध, लाइफ स्टाइल, स्टार्टअप, कैरियर, बालीवुड, टेक्नोलॉजी, ऑटो, धर्म व समसामयिक मुद्दों का सटिक विश्लेषण किया जाता है। हमारे चैनल का मकसद सनसनी फैलाना नहीं है। हमारा मुख्य उद्देश्य समाज और सरकार के बीच के अंतर को कम करना है। पत्रकारिता से जो हमने सीखा जो समझा और गहन किया उसे ही वास्तविकता का रूप देने का हमारा प्रयास होगा। पब्लिक के हर मुददे को प्राथमिकता से उठाकर उसे सत्ताधारी दल के सामने लाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हर शक्ति स्त्रोत और सत्ता में बैठे लोगों से सवाल हम पूछेंगे। आम जनता से जुड़े सरोकार ही हमारा ध्येय हैं। आमजन की जो भी परेशानियां हमतक पहुंचेगी हमारी टीम उसे कवरेज करते हुए उसका समाधान करने की पूरी कोशिश करेगा । अपनी नींव हमने सटीक, विश्वसनीय और सबसे तेज खबरों के लिए रखी है। आज सोशल मीडिया क्रांति के इस युग में आपको रियल टाइम एनॉलिसिस के साथ सबसे सटीक खबरें देने की जिम्मेदारी हमारी है। अपने आस- पास की लोकल खबरों के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं। यही हमारा ध्येय है। हर खबरों में हम आपको आगे रखें, यह हमारी जिम्मेदारी के साथ- साथ प्रथम दायित्व भी है। जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। खबरों के लिए संपर्क करें :- +91 788 025 5988 ई-मेल - chhattisgarhmedia@gmail.com