by admin on | Jan 17, 2024 06:52 PM
अंबिकापुर, ओडि़शा के छड़ निर्माता व्यवसायी से लाखों की ठगी किए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक और आरोपी को बनारस से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
प्रार्थी पंकज अग्रवाल निवासी राउरकेला ओडि़शा निवासी है। वह छड़ निर्माता कंपनी का संचालक है। वह 16 मई 2023 को कोतवाली अंबिकापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अंबिकापुर के मायापुर निवासी केके अग्रवाल व राहुल गोयल पिता-पुत्र द्वारा साथ में व्यवसाय करने के नाम पर 46 करोड़ रुपए की ठगी अपने साथी व रिश्तेदारों के साथ मिलकर कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र सहित चार आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया था। वहीं अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। वहीं पुलिस ने विजय शंकर प्रसाद जायसवाल को बनारस से गिरफ्तार किया है। यह मूल निनासी नवडीहा बाजार थाना नवडीहा बाजार जिला पलामू झारखण्ड का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक केके यादव, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक शिव राजवाड़े, रुपेश महंत शामिल रहे।