छत्तीसगढ़ Raipur

शिकायत के बाद तहसीलदार ने लिया संज्ञान , 4 निर्माणाधीन मकानों पर चला बुलडोजर..!

by admin on | Jan 16, 2025 04:32 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


शिकायत के बाद तहसीलदार ने लिया संज्ञान , 4 निर्माणाधीन मकानों पर चला बुलडोजर..!

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का खेल...!

शिकायत के बाद तहसीलदार ने लिया संज्ञान , 4 निर्माणाधीन मकानों पर चला बुलडोजर..!

रायपुर :- शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध जिला प्रशासन का सख्त अभियान अब ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँच गया है। रायपुर जिले के टेमरी गांव में 9 जनवरी को प्रशासन ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए जा रहे चार निर्माणाधीन मकानों को तोड़ दिया। तहसीलदार पवन कोसमा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें माना थाने की पुलिस, राजस्व निरीक्षक, और हल्का पटवारी भी मौजूद थे।

शिकायत के बाद तहसीलदार ने लिया संज्ञान

तहसीलदार पवन कोसमा ने बताया कि ग्राम पंचायत टेमरी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत के अनुसार, सीताराम ध्रुव और अविनाश धृतलहरे नामक व्यक्तियों ने गांव की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर चार मकानों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था।

न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई

तहसीलदार ने बताया कि जांच के उपरांत न्यायालय से बेजाकब्जा हटाने का आदेश पारित किया गया था। आदेश के आधार पर आज बुलडोजर चलाकर निर्माणाधीन मकानों को गिराया गया और शासकीय भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।

प्रशासन का सख्त रुख जारी

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। तहसीलदार पवन कोसमा ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ग्रामीण इलाकों में प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों के बीच संदेश गया है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिशें न केवल विफल होंगी बल्कि कठोर दंड का सामना भी करना पड़ेगा।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment