छत्तीसगढ़ , सरगुजा अंबिकापुर

सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा "हमारा संकल्प विकसित भारत 2047" के तत्वावधान में आज दिनांक 18/01/2024 को ग्राम- ड़िगमा में मतदान, हमारा संकल्प विकसित भारत, पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया

by NewsDesk01 on | Jan 19, 2024 07:49 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा "हमारा संकल्प विकसित भारत 2047" के तत्वावधान में आज दिनांक 18/01/2024 को ग्राम- ड़िगमा में मतदान, हमारा संकल्प विकसित भारत, पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया

अम्बिकापुर : सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा "हमारा संकल्प विकसित भारत 2047" के तत्वावधान में आज दिनांक 18/01/2024 को ग्राम- ड़िगमा में मतदान, हमारा संकल्प विकसित भारत, पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ .श्रद्धा मिश्रा , मतदान नोडल अधिकारी श्रीमती रानी रजक के निर्देशन में किया गया। महाविद्यालय की सहायक नोडल अधिकारी सुश्री सुनिता राजपुरोहित , विकसित भारत कार्यक्रम नोडल अधिकारी श्रीमती स्वाती शर्मा व सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती स्मिता सिन्हा द्वारा कार्यक्रम को सम्पन किया गया , इस कार्यक्रम में श्रीमती गोल्डन सिंह, श्रीमती प्रीति साहू एवं सभी बी.एड. प्रशिक्षणार्थियो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मतदान जागरूकता संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मतदान संबंधित जानकारी दी गई, जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया व बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा गया तथा ग्रामीणों को स्वयं के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से समस्त जानकारियो को जानने के लिए वोटर हेल्पलाईन एप के बारे में बताया गया । हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम में भारत को 2047 तक कैसे विकसित बनाया जाए इस सम्बंध में ग्रामवासियों से चर्चाए व जागरूकता रैली की गयी। 

           इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा आंगनबाडी एवं विद्यालयों में जाकर स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के संबंध में जागरूकता अभियान व स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियां कराई गई।

        हमारा संकल्प विकसित भारत 2047, मतदान, स्वास्थ्य ,पोषण व स्वच्छता से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम के लिए आयोजन किया गया, जिसमे महाविद्यालय के समस्त शैक्षिक व अशैक्षिक प्राध्यापको के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियो का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment