by Admin on | Jul 3, 2025 04:00 AM
आदित्य गुप्ता
अंबिकापुर - सुरगुजा पुलिस ने जनजागरूकता अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नई पीढ़ी को सामाजिक और डिजिटल चुनौतियों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सुरगुजा के मार्गदर्शन में 1 जुलाई 2025 को चौकी रघुनाथपुर, थाना लुन्ड्रा के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, जराकेला और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, गड़बीरा में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
छात्र-छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
कार्यक्रम में पुलिस मितान की टीम ने स्कूली बच्चों को साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, महिला और बाल संरक्षण कानून, मानव तस्करी से बचाव, अभिव्यक्ति ऐप की कार्यप्रणाली, और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (1930, 1098, 181, 112) की जानकारी दी। इसके साथ ही बच्चों को गुड टच-बैड टच, संचार साथी पोर्टल, और सुरक्षित डिजिटल जीवनशैली जैसे विषयों पर विस्तार से बताया गया।
संवादात्मक और प्रभावी प्रस्तुति
पुलिस मितान की टीम ने सहज, सरल और संवादात्मक शैली में जानकारी प्रस्तुत की, जिससे बच्चे न केवल सुन सकें, बल्कि इन जानकारियों को अपने जीवन में व्यावहारिक रूप से लागू भी कर सकें। कार्यक्रम में स्लोगन, दृश्य सामग्री और प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई ने मंच पर अपने विचार साझा किए, जिसमें उन्होंने सतर्क और सुरक्षित रहने की प्रतिबद्धता जताई।
डिजिटल सुरक्षा पर जोर
कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि आज के युग में बाहरी सुरक्षा के साथ-साथ डिजिटल सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी जैसे खतरों से बचने के लिए बच्चों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए।
कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता
इस जागरूकता कार्यक्रम में श्री बृज कुमार पैकरा, श्री दीपक यादव, श्रीमती मंजू माणिकपुरी, श्रीमती शांति सिंह, श्रीमती प्रेममनी एक्का, श्रीमती अजेता गुप्ता, श्री मुकेश कुमार गुप्ता, श्री सचिन कुमार महतो, और श्री नरेंद्र कुमार देवांगन सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। पुलिस मितान टीम से अतुल गुप्ता, विक्की गुप्ता, श्रुति तिवारी, सुधा यादव और अनमोल बारी ने सक्रिय योगदान दिया।
सरगुजा पुलिस की पहल की सराहना
यह जागरूकता अभियान नई पीढ़ी को सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बच्चों में आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम न केवल प्रेरणादायक हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में भी सहायक हैं। सुरगुजा पुलिस का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज के लिए एक मिसाल है।