by Admin on | Sep 1, 2025 06:33 PM
*अंबिकापुर का बड़ा मामला — होटल ग्रैंड बसंत की थाली से निकला कॉकरोच, वीडियो वायरल!*
*आदित्य गुप्ता*
*अंबिकापुर:* शहर के नामी और महंगे होटल ग्रैंड बसंत की लापरवाही ने लोगों को हैरान कर दिया है। गुतुरमा निवासी डॉ. अमित गुप्ता जब अपने परिवार के साथ होटल में भोजन कर रहे थे, तभी उनकी थाली से अचानक कॉकरोच निकल आया।
यह दृश्य देखकर पूरा परिवार दंग रह गया। डॉ. गुप्ता ने तुरंत वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया और शहरभर में इस घटना की चर्चा होने लगी।
*डॉ. गुप्ता ने नाराजगी जताते हुए कहा*
“जिस होटल को लोग भरोसे और साफ-सफाई के नाम पर चुनते हैं, वहां थाली से कॉकरोच निकलना शर्मनाक है। यह सिर्फ मेरे परिवार की नहीं, पूरे शहर की सेहत से जुड़ा मामला है।”
*घटना सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर होटल प्रबंधन को आड़े हाथों लिया।*
? नगर निगम और खाद्य विभाग की जिम्मेदारी पर भी गंभीर सवाल उठने लगे।
? लोगों का कहना है कि अगर बड़े होटल की यह हालत है तो छोटे ढाबों की कल्पना आसानी से की जा सकती है।
*यह मामला अब सिर्फ होटल की लापरवाही नहीं, बल्कि शहर की खाद्य सुरक्षा पर गहरा सवाल है।*
जनता की मांग है कि प्रशासन तत्काल जांच करे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न दोहराई जाएँ।
*अंबिकापुर जैसे शहर में जहां बाहर भोजन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहां इस तरह की घटनाएँ न सिर्फ होटल की छवि खराब करती हैं, बल्कि सीधे-सीधे लोगों की सेहत से खिलवाड़ हैं।*