by Admin on | May 29, 2024 11:07 AM
पटना/ बैकुन्ठपुर। कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) क्षेत्रिय स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन झिलिमिली उपक्षेत्र के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। एसईसीएल बैकुन्ठपुर कालरी क्षेत्र के सभी ईकाईयों के पदाधिकारी व सदस्य काफी संख्या में शामिल हुए। आयोजन क्षेत्रिय अध्यक्ष एचएमएस हरि यादव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे संगठन के कुछ पदाधिकारियों के साथ साथ सदस्यों ने मंच के माध्यम से अपनी अपनी परेशानी को संगठन के सामने रखते हुए निराकरण करने की गुहार लगाई वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मंच में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक बीएन झा ने श्रमिक हित में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा बताए गए समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बैकुन्ठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बीएन झा, सबएरिया मैनेजर झिलिमिली आरपी मिश्रा, खान प्रबंधक पाण्ड़वपारा व्हीएस पाण्ड़ेय, खान प्रबंधक झिलिमिली एसके सिंह, क्षेत्र के महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, भटगांव क्षेत्र से आए कोयला मजदूर सभा के महामंत्री तेज बहादुर सिंह, अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव राजदेव राम, वंश गोपाल सिंह, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, राजेश अग्निहोत्री, विजय यादव, विजय तिवारी, आनंद तिवारी, रमेश जायसवाल, अजाय सिंह, आरपी गुप्ता, अंजनी सिंह, आशीष शुक्ला बैकुन्ठपुर, ज्ञानेंद्र पाण्ड़ेय, महेश यादव, आराधना सेम्युवल, राजेश अग्निहोत्री, कृष्ण कुमार जायसवाल, यशपाल सिंह, कौशलेंद्र त्रिपाठी, डोरी लाल साहू, बोधन, आनंद स्वरूप गौतम, महेश यादव व बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।