by admin on | Jun 9, 2024 03:59 PM
अंबिकापुर -: स्कूल रोड स्थित छाबड़ा एग्रो एंड मशीनरी एजेंसी से आठ नग सबमर्सिबल पंप की चोरी दुकान के तीन कर्मचारियों ने ही कर ली। इसमें से तीन पंप को उन्होंने बेच भी दिया था। पुलिस ने चोरी तथा चोरी का सामान खरीदने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के सारे पंप बरामद कर लिए गए हैं। दुकान संचालक ने दुकान मे काम करने वाले कृष्णा उर्फ़ सोनू, जीतू सिंह एवं ईश्वर राजवाड़े द्वारा आठ नग सबमर्सिबल पंप चोरी करने की शिकायत की गई थी। पुलिस ने तीनों को पकड़ा।
कृष्णा उर्फ़ सोनू सारथी ग्राम मजीरा, जितू सिंह उर्फ़ जितेंद्र सिंह कुसमी बलरामपुर तथा ईश्वर राजवाड़े मदनपुर के रहने वाले हैं। आरोपितों ने दुकान में संचालक के नही रहने के दौरान कुल आठ नग सबमर्सिबल पंप की चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपित कृष्णा उर्फ़ सोनू सारथी के पास से तीन, ईश्वर राजवाड़े के कब्जे से जप्त दो तथा श्रीराम राजवाड़े के पास से तीन सबमर्सिबल पंप बरामद किया गया। श्रीराम ने चोरी का पंप खरीद लिया था। खरीदार के विरुद्ध प्रकरण पंजीकृत कर उसे भी गिरफ्तार किया गया। चारों को रिमांड पर भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह,प्रधान आरक्षक देवनारायण नेताम आरक्षक उपेंद्र सिंह, विवेक राय, लालबाबू शामिल रहे।