by admin on | Jun 11, 2024 10:34 AM
अंबिकापुर -: संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में आज रविवार को कथित तौर पर एक महिला ने निजी अस्पताल के तीसरी मंजिल से कूद आत्म हत्या कर ली। महिला ने यह कदम क्यों उठाया अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। सीएसपी रोहित शाह ने बताया कि बाबूपारा निवासी 50 वर्षीया महिला बेला यादव पति सुदामा यादव ने आज 9 जून को परिजनों से कहा कि वह पैसा निकालने बैंक जा रही है, घरवालों द्वारा रविवार अवकाश होने की जानकारी दिए जाने पर उन्होंने यह कहा कि बीपी जांच कराना है और घर से निकल गई। दोपहर के समय रिंग रोड नमनाकला स्थित शिशु मंगलम अस्पताल के बाहर दीवार के नीचे झाडियों के बीच वह संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत मिली। यह खबर मिलने पर उन्हे तत्काल लाइफलाइन अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया है। उन्हे छत से छलांग लगाते किसी ने नहीं देखा। घटना स्थल को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः अस्पताल के छत से कूदकर उन्होंने जान दी है। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। निजी अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को काजे में ले मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मर्चुरी कक्ष में रखा गया है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की है। परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जा रही