ENTERTAINMENT TELEVISION

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ हो रही फिल्म - दूल्हा राजा

by admin on | Jan 13, 2024 01:24 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ हो रही फिल्म - दूल्हा राजा

गानों और ट्रेलर ने मचा रखा है तहलका , फिल्म इंडस्ट्री भी कर रही इंतज़ार

रायपुर:- अरण्य सिनेमा के बैनर तले इस साल की सबसे बड़ी कैनवास की फिल्म “दूल्हा राजा“ का निर्माण किया गया है , जिसके निर्माता निर्देशक राज वर्मा हैं , छत्तीसगढ़ी सिनेमा में हर विधा में दखल रखने वाले राज वर्मा की यह चौथी फिल्म है , राज वर्मा लेखन से लेकर सिनेमा चलाने तक का अनुभव रखते हैं , बतौर अभिनेता नृत्य में पारंगत हैं और कराटे के मास्टर रहे हैं , अभिनेता के तौर पर सलुलाइट सिनेमा में भी काम कर चुके हैं, इस फिल्म को सिनेमाघरों में छत्तीसगढ़ की जनता 26 जनवरी से देख पाएंगे , इस फिल्म के गाने और ट्रेलर SRK म्यूजिक छत्तीसगढ़ में रिलीज़ की गयी है जिसे जनता से खूब सारा प्यार मिल रहा है , जिसे लाखों में व्यूज मिले हैं , साथ ही सोशल मीडिया में केवल दूल्हा राजा की चर्चा हो रही है | इस फिल्म में आठ अलग अलग विधा के खूबसूरत गाने हैं , जिसमे कर्मा , बिदाई , गोद भराई , मेहंदी , जस गीत , रैप सांग , के साथ राज गीत जैसी पारम्परिक छत्तीसगढ़ महतारी जैसा गाना भी है |

इस फिल्म के स्टार कास्ट में राज वर्मा , काजल सोनबेर , मनमोहन सिंह ठाकुर , अंशु दास मानिकपुरी, संजय महानंद , हेमलाल कौशल , शैलेन्द्र भट्ट , प्रदीप शर्मा , उपासना वैष्णव , अनुराधा दुबे , क्रांति दीक्षित , सोहैल खान , मनीषा वर्मा , दिव्या नागदेवे , राखी सींग , राकेश यादव , अनुपम वर्मा, प्रकाश साहू , राजू शर्मा शामिल हैं।