छत्तीसगढ़ Raipur

डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे कोपरा, कहा -PM मोदी की एक–एक गारंटी को पूरा करने का काम विष्णुदेव साय की सरकार कर रही है

by admin on | Jul 15, 2024 03:08 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे कोपरा, कहा -PM मोदी की एक–एक गारंटी को पूरा करने का काम विष्णुदेव साय की सरकार कर रही है

रायपुर :- प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज गरियाबंद के कोपरा पहुंचे हुए थे, ग्राम कोपरा को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था, उप मुख्यमंत्री साव के मुख्य आतिथ्य में समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा की मोदी की एक–एक गारंटी को पूरा करने का काम विष्णुदेव साय की सरकार कर रही है, कोपरा गांव की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो गई है, इसके लिए उन्होंने संचालन समिति सहित समस्त नगरवासियों को बधाई दी, कहा की यहां के विकास को लेकर पैसे की कोई कमी नहीं होगी, उन्होंने आग्रह किया की शहर का योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य करें, कोपरा के विकास एवं विभिन्न कार्यों के लिए 50 लाख रुपए तो वहीं राजिम नगर पंचायत के लिए 2 करोड़ रुपए की घोषणा की, इसके अलावा गरियाबंद जिला के 21 विभिन्न ग्रामों में 200 मिट्रिक टन गोडाउन कार्यालय भवन निर्माण कार्य के लिए 536 लाख रुपए का रिमोर्ट बटन दबाकर लोकार्पण भी किया, इस मौके पर साव ने विभिन्न योजना अंतर्गत हितग्राहियों को चेक, बीज एवं पौधे वितरित किए साथ ही बच्चों को अन्नप्रासन भी कराया। वहीं कोपरा को नगर पंचायत बनाए जाने पर पदाधिकारियों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए सर्वांगीण विकास करने की बात कही है।


Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment