Business Agriculture

इनामी कूपन के साथ हरलाल सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने रिटेलर व डिसटीब्यूटरों के साथ की चर्चा...

by admin on | Jan 14, 2024 12:19 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


इनामी कूपन के साथ हरलाल सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने रिटेलर व डिसटीब्यूटरों के साथ की चर्चा...

सरगुजा,छत्तीसगढ़:- अम्बिकापुर के हरी मंगलम होटल में आज हरलाल सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपने ग्व्यापारियों के लिए लकी ड्रा कूपन का आयोजन रखा। कार्यक्रम का आरंभ कंपनी एमडी वाईबीआर सर व अधिकारियों ने दीप प्रज्वल्लित कर के किया । उसके बाद कंपनी के डीलरों के साथ लंच कर कंपनी को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चाएं की गई।इस मौक पर कंपनी के एमडी वाइबीआर सर ने कहा कि यह कंपनी 2018 में शुरू हुई। आज कंपनी की शुरूआत हुए लगभग 05 साल पूरे हो गए। वाई वी आर सर ने अपने अनुभव साझा किए उन्होंने बताया कि मुझे एग्रीकल्चर ब्यबसाय का लगभग 40 वर्षों का अनुभव है l कंपनी के प्रोडक्ट को देश के कई राज्यों में किसानों ने सराहा । जिसके कारण कंपनी आए दिन किसानों के हित में ध्यान रखकर बेहतर खेती के लिए अच्छे प्रोडक्ट ला रही है, जिसकी मांग लगातार बढ़ रही है। इस मौके पर कंपनी द्वारा लाए गए कई नए उत्पाद की विशेषताएं बतायी। उन्होंने बताया कि किसान यदि हमारे कंपनी के बिजो का इस्तेमाल करें तो किसानों को अधिक मुनाफ़ा प्राप्त होगा और साथ ही। साथ सर ने अपने व्यापारियों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक अपने क्षेत्र के किसानों को जागरूक करें और कंपनी के साथ मिलकर काम करने की बात करें तो कई तरह फायदा मिलेगा। 

वाईबीआर सर ने कहा कि नयी टेक्नोलॉजी व टेक्नीक के इस्तेमाल से ही दुनिया के लोग आगे बढ़ रहे हैं। कृषि के क्षेत्र में आए दिन टेक्नोलॉजी को अपनाकर किसान खेती करने के साथ -साथ जागरूक हो रहे हैं। वही कंपनी के तीन राज्यों को देखने वाले जोनल सेल्स मैनेजर गौरव जादौन जी ने डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती ऐसी है कि जहां छत्तीसगढ़ के कई कर्मठ किसानों एवं मजदूरों ने जन्म लिया इन्हीं किसानों की मेहनत व लगन के कारण छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा भी कहा जाता है। मैं इस धरती को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में डीलरों को समझाया कि वह किसानों को बताएं कंपनी हाइब्रिड किस्म की धान और मक्का के बारे में। कई प्रोडक्ट की चर्चा करते हुए कि हमें अपने क्षेत्र के किसानों को अच्छे हाइब्रिड धान की जानकारी देनी है और अच्छी क़िस्म की मक्का की बीज जी जानकारी देनी है ।

हरलाल सीड्स का नाम अपने आप में एग्रीकल्चर फील्ड में एक जाना माना नाम है । कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का नाम भी अपने आप में ही बहुत आगे है। हरलाल सीड्स कंपनी उन्नत किस्म के हाइब्रिड धान और मक्का बीज बनती है इस कारण कंपनी के डायरेक्टर को मक्का का गॉडफादर भी कहा जाता हैं ।साथ ही साथ सर ने बताया कि हमारी कंपनी 100 दिन से लेकर 135-140 दिन के हर प्रकार का हाइब्रिड धान है जिसमें सर ने बताया की हमारी कंपनी के धान में बीमारी भी कम लगती हैl और सर ने बताया कि कंपनी के पास 120-125 दिन में मोटे क़िस्म के दाने बाला भी धान है । मक्के की फ़सल के बारे में चर्चा करते हुए सर ने बताया कि हमारी कंपनी की मक्का गहरे नारंगी रंग की होती है और 16 से 18 लाइन प्रति भुट्टे में रहती है और पौधे में गिरने की कोई भी शिकायत नहीं है ।कंपनी अपने मक्का के बीज से पूरे भारत में प्रसिद्ध है ।वाई बी आर सर ने अपना परिचय देते हुए कहा कि पहले में एक किसान का बेटा हूँ इसलिए में अपने किसानों का इतना सम्मान करता हूँ ।

कंपनी के डायरेक्टर ने चर्चा करते हुए बताया कि कंपनी की स्थापना 2018 में किया गया। हरलाल सीड्स छत्तीसगढ़ में 2021 को आया फिर उससे पहले मैंने कई कंपनियों में काम किया लगभग मुझे सीड्स कंपनी में 40 वर्ष का एक्सपीरियंस है। कंपनी की हेड ऑफिस हैदराबाद में है और कंपनी का रिसर्च सेंटर भी हैदराबाद में है ।हम 18 स्टेटस में काम करते हैं महाराष्ट्र, एमपी, गुजरात, राजस्थान ,छत्तीसगढ़ , उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार ,वेस्ट बंगाल ,असम, पंजाब ,हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु वह देश के कई राज्यों में हरलाल कंपनी का काम चल रहा है ।

कार्यक्रम के अंत में कंपनी के एमडी वाईबीआर ने 100 से अधिक बेहतरी कार्य के लिए डीलरों को सम्मान पत्र देते हुए ट्राफी व उपहार प्रदान किए। लगभग कंपनी के 350 रिटेलर व डिसटीब्यूटरों ने पार्टिसिपेट किए।बुलेट, स्कूटी, साइकिल, एलईडी, लैपटॉप ,ट्रॉली बैग इत्यादि प्रकार की इनाम स्वरूप रखा गया था।

इस मौके पर कंपनी के जॉनल सेल्स मैनेजर श्री गौरव जादोन और कंपनी के प्रोडक्शन के जी एएम श्री विशाल जी भी मौजूद थे। और छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अनित साहू ,अनिल पाल,विकाश सिंह,सर्वजित कुमार,राजेश राम और अमित पटेल भी मौजूद थेl

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment