सूरजपुर - 14 जनवरी 2024 । कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देश पर खाद्य विभाग एवं मंडी की संयुक्त टीम द्वारा अनाज के थोक व्यापारियों, ट्रेडर्स और मिलर्स पर छापामार आज भी जारी रही। शनिवार शाम तक मंडी अधिनियम के तहत 1274 मि्ंटल धान की जप्ति की कार्यवाही की गयी। जिसकी क¸ीमत 27 लाख 83 हज़ार रूपये अनुमानित है। आज थोक व्यापारी पूनम चंद कोयल के यहां 26 मि्ंटल, सुशील कुमार अग्रवाल के यहां 21 मि्ंटल, ओम राईस प्रोडक्ट्स में 240 मि्ंटल, जिंदल एग्रो प्रोडक्ट में 224 मि्ंटल, कृष्णा एग्रो प्रोडक्ट्स 280 मि्ंटल एवं एग्रो राइस मिल में 483 मि्ंटल के धान की जती की गई। प्रशासन की कार्यवाही से धान की अवैध खरीदी बिक्री करने वाले कोचिये व बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान के परिवहन और अफरा-तफरी करने वाले कोचिये व बिचौलियों पर सख्ती करने के साथ ही जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में लगातार कड़ी मॉनिटरिंग करने के लिए सभी जिला नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिया गया है।