Chhattisgarh Surguja

सरगुजा में मौत का प्लांट, जिम्मेदार कौन...उठ रहे कई सवाल..!

by admin on | Sep 8, 2024 06:41 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सरगुजा में मौत का प्लांट, जिम्मेदार कौन...उठ रहे कई सवाल..!

  • मां कुदरगढ़ी एलुमिनियम प्लांट में एक बड़ा हादसा, क्षेत्रीय विधायक प्रबोध मिंज ने प्लांट प्रबंधन पर उठाया सवाल...
  • सरगुजा के प्लांट में हुआ बड़ा हादसा 04 मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत..बाकी मजदूरों का चल रहा ईलाज।

सरगुजा- एलुमिनियम प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया। इस प्लांट के कोयला बंकर में 10 मजदूर काम करने के दौरान कोयला बंकर गिरने से चार मजदूर की मौत हो गई। वही बाकी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। इधर क्षेत्रीय विधायक प्रबोध मिंज ने प्लांट प्रबंधन पर सवाल उठाया है और प्रशासन से विस्तृत जांच करने की मांग की है। आपको बता दे की रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलसिला में मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया। जब बॉक्साइट को गलाने के लिए बंकर में कोयला डाला जा रहा था। इस दौरान बंकर के नीचे 10 मजदूर काम कर रहे थे। वही इस बंकर में कोयला का लोड बढ़ने से बंकर अचानक जमीदोज हो गया।इसके बाद बंकर के नीचे काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। वही बाकी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं मृतक मजदूर और घायल मजदूर मध्य प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं।

इधर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रबोध मिंज ने फैक्ट्री प्रबंधन पर सवाल उठाया है और कहां है कि इस हादसे का जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई होनी चाहिए और जिला प्रशासन को यह बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि किस मापदंड के अनुसार फैक्ट्री में काम किया जा रहा है या नहीं। इधर स्थानीय लोगों ने भी बताया कि फैक्ट्री का संचालन पिछले 2 सालों से किया जा रहा है।जिसमें किसी भी मापदंड का पालन नहीं किया गया है। जिसकी वजह से यह हादसा देखने को मिला है। बहरहाल देखना होगा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन इस प्लांट पर क्या कार्रवाई करता हैं।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment