छत्तीसगढ़ Surajpur

मंत्री रजवाड़े ने आंगनबाड़ी केंद्र वीरपुर में वजन त्यौहार किया शुभारंभ

by admin on | Sep 13, 2024 10:57 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


मंत्री रजवाड़े ने आंगनबाड़ी केंद्र वीरपुर में वजन त्यौहार किया शुभारंभ

हरी झंडी दिखाकर वजन त्यौहार रथ को किया रवाना

सूरजपुर -:  महिला व बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा वजन त्यौहार 2024 का शुभारंभ किया। मंत्री द्वारा 12 से 23 सितंबर तक चलने वाले वजन तिहार रथ को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना। महिला व बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पुरे प्रदेश में वजन त्यौहार का शुभारंभ किया

महिला व बाल विकास विभाग की मंत्री द्वारा ग्राम वीरपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र बीरपुर सेक्टर पार्वतीपुर परियोजना सिलफिली में पहंुच कर बच्चों को स्वयं अपने हाथों से वजन कराकर पुरे प्रदेश में वजन त्यौहार का शुभांरभ किया। जिसमें कुल 55 बच्चो का उचाई वजन एवं बाहय जांच किया गया, महिलाओं में मंत्री के हाथों से अपने बच्चों का वजन कराने की होड लगी हुई थी, मंत्री बडे प्यार से बच्चों का वजन करा रही थी, तत्पश्चात् किशोरी बालिकाओं को मंत्री के  द्वारा स्वयं किशोरी बालिकाओं, छोटे बच्चों को फल एवं अन्य पौष्टिक सामग्री का वितरण किया गया। सभी उपस्थित किशोरी बालिकाओं एवं माताओं को पौष्टिक आहार ग्रहण करने की समझाईस दी गई, साथ ही महिलाओं को अपने भौतिक गतिविधियां करने की समझाईस दी गई। 

लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र के परिसर में एक पेड मां के नाम का पौधा लगया, साथ ही मंत्री कि द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में लगाई गई पोषण वाटिका की तारीफ की और वाटिका में फलने वाले बरबट्टी, भिन्डी, मक्का एवं लकड़ा के संबंध में चर्चा करते हुए कहां की इसका क्या करते हों तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया की बच्चों को खिलाते है, जिससे मंत्री प्रशन्नता जाहिर की गई।

आंगनबाड़ी केन्द्र में विभाग की ओर से लगाये गये व्यंजन प्रदशर्नी के स्टॉल का निरीक्षण किया, स्टॉल में लगाये गये स्टॉल के व्यंजनोे का लुफ्त उठाया और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित भी किया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी इसी प्रकार विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाये एवं बच्चों को खिलाये ताकि ग्रामीण महिलाओं में रूचि भी होगी और सुपोषण भी बढ़ेगा। आंगनबाड़ी केन्द्र में महिलाओं और बच्चों के चिकित्सीय परीक्षण हेतु लगाये गये स्टॉल में महिलाओं का एनीमिया एवं अन्य 61 महिलाओं एवं बच्चो का परीक्षण किया गया। मंत्री द्वारा स्वयं मेडिकल युनिट अपना चिकित्सीय जांच कराया गया

मंत्री ने मौके पर रचित सेल्फी जोन में स्वयं बच्चों एवं महिलाओं के साथ फोटो खिंचवा कर सभी को प्रोत्साहित किया। और पोषण माह के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं एवं माताओं तथा छोटे बच्चों को फल एवं अन्य खाद्य सामग्री  वितरण किया।

कार्यक्रम में गौरी राजवाडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश साहू, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, परियोजना अधिकारी बेरथा तिर्की, पर्यवेक्षक रामेश्वरी सिंह, मेडिकल स्टॉफ अन्य पर्यवेक्षक आ0बा कार्यकर्ता मितानिन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Search
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment