by admin on | Jan 16, 2024 10:57 AM
मुंगेली। जिले के डॉक्टर राहुल देव और एसपी चंद्रमोहन सिंह कल रात करीब 1 बजे औचक निरीक्षण करने जरहागांव थाना पहुंचे। यहां दोनों शेयरधारकों ने एसोसिएट जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान वकील ने थाने की कार्रवाई और नए कानून के संबंध में भी चर्चा की।
सोमवार रात जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्र में औचक कांबिंग के अंतर्गत विजिबल पुलिसिंग की व्यवस्था की गई। इस दौरान तेज रफ़्तार वाहन के खिलाफ समझाइश और दस्तावेजी कार्रवाई की गई। साथ ही रात में पैदल यात्रा वाले शहर के गरीब लोगों से भी गली मोहल्लों और महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल यात्रा के बारे में पूछताछ की गई। अपराधियों को रोकने के लिए एसपी चंद्रमोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे के निर्देश लगातार जिलों के सभी क्षेत्रों में इस तरह की कांबिंग प्रतिबंधित कार्रवाई की जा रही है। इस जिले में संपत्ति संबन्धी अपराध में कमी आई है।