छत्तीसगढ़ Raipur

बहन के साथ प्रेम विवाह, नाराज युवक ने जीजा को चाकू से गोद डाला

by admin on | Nov 4, 2024 04:47 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


बहन के साथ प्रेम विवाह, नाराज युवक ने जीजा को चाकू से गोद डाला

रायपुर :-  शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले दिनों आधा दर्जन से ज्यादा हत्या, चाकूबाजी, मारपीट की घटनाएं हुई हैं। मामलों की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. संतोष सिंह ने हत्या तथा अन्य गंभीर अपराध के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। तिल्दा थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हत्या सहित अन्य अपराधिक मामलों की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में टीआई अविनाश सिंह को लाइन अटैच कर सत्येंद्र सिंह श्याम को तिल्दा टीआई की जिम्मेदारी दी है।

एक दर्जन से ज्यादा वार

पुलिस के अनुसार ओम प्रकाश की क्षत विक्षत लाश नाला किनारे लावारिश हालत में मिली थी। मृतक की शिनाख्त करने के बाद उसका पोस्ट मार्टम कराया गया। शार्ट पीएम में ओम प्रकाश के शरीर के अलग-अलग अंगों में चाकू से एक दर्जन से ज्यादा वार करने की पुष्टि हुई है।

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, तुलसी निवासी ओम प्रकाश रात्रे उर्फ गोला की हत्या के आरोप में हेम कुमार साहू को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ओम प्रकाश शुक्रवार को बाइक लेकर घर से निकला था। इसी दौरान हेम कुमार ने ओम प्रकाश का रास्ता रोक चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी। संदेह के आधार पर पुलिस ने हेम कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने पुलिस को बताया कि ओम प्रकाश ने उसके बड़े पिताजी की बेटी से एक माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। इसी बात से उसने नाराज होकर ओम प्रकाश की हत्या की है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment