छत्तीसगढ़ Raigarh

सुबह से तोड़फोड़ शुरू , तोड़ू दस्ते ने 4 से 5 मकानों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू किया

by admin on | Nov 8, 2024 04:04 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सुबह से तोड़फोड़ शुरू , तोड़ू दस्ते ने 4 से 5 मकानों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू किया

रायगढ -: शहर में बनने वाले नालंदा परिसर लाइब्रेरी के निर्माण के लिए तय किए गए जगह में बेदखली की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज सुबह से ही स्थानीय प्रशासन और निगम का अमला कोष्टापारा मरीन ड्राइव से लगे चार से पांच मकानों को तोड़फोड़ कार्यवाही शुरू कर दिया गया है । सुबह 5 बजे से यह कार्यवाही जारी है, जिसमें निगम के तोडू दस्ते के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक के ड्रीम प्रोजेक्ट नालंदा परिसर के सपने को पूरा करने के लिये मकानों को थोड़े के लिये सुबह से तोड़ू अमला मौके पर पहुंच गई है और थोड़फोड़ शुरू कर दिया है। बता दे की रायगढ़ के नया कोष्टापारा के करीब पांच लोगों को बेदखली का नोटिस दिया गया था। इस जमीन पर एक-दो नहीं बल्कि अनगिनत लोगों का कब्जा है।

तोड़ने के लिये पांच लोगों को ही नोटिस दिया गया है। इतने मकान हटने पर जमीन पर्याप्त हो जाएगी। इसके आज इसके लिए आज निगम अमले ने तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है । सुबह 5:00 बजे से ही तोडू दस्ता मौके पर पहुंच गया है । इतने सुबह से आंखे खुलने से पहले तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू होने से लोगों में भारी हलचल देखा जा रहा है। तोडू दस्ते ने तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment