छत्तीसगढ़ Bilaspur

कोयला कारोबारी की आत्महत्या के मामले में सामने आया सुसाइड नोट, कई लोगों के नाम आए सामने

by admin on | Nov 28, 2024 07:28 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


कोयला कारोबारी की आत्महत्या के मामले में सामने आया सुसाइड नोट, कई लोगों के नाम आए सामने

छत्तीसगढ़ के कोयला कारोबारियों में मचा हड़कंप... कौन-कौन है कोयला कारोबारी के मौत का जिम्मेवार  !

कोयला कारोबारी की आत्महत्या के मामले में सामने आया सुसाइड नोट, कई लोगों के नाम आए सामने..!

आखिर कौन है कोयला चोर जिसकी वजह से बड़े व्यापारी ने लगाया मौत को गले…

आत्महत्या करने से पहले मृतक ने पुलिस व जिला प्रशासन से लेकर मंत्री और अपने विधायक तक मांगी थी मदद...!

क्या प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के अनदेखी ने ली कारोबारी की जान...!


"आदित्य गुप्ता"

बिलासपुर-: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के कद्दावर नेता और बिल्हा के विधायक धरम लाल कौशिक के करीबी रहे नरेंद्र कौशिक ने आज जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।कोयला कारोबारी की आत्महत्या मामले में सुसाइड नोट सामने आया है। सुसाइड नोट में राजेश कोटवानी, संजय भट्ट, देवेंद्र उबवेजा, सूरज प्रधान के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है। कारोबार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सुसाइड नोट में जो संजय भट्ट लिखा गया है दरअसल वह अरुण भद्रा है। गलती से या हड़बड़ी में मृतक ने संजय भट्ट लिख दिया होगा। आत्महत्या करने से पहले मृतक ने पुलिस, प्रशासन के लेकर मंत्री और अपने विधायक धरम लाल कौशिक से भी मदद मांगा था लेकिन किसी ने सहयोग नहीं किया।

कोयला कारोबारी नरेंद्र कौशिक की आत्महत्या के बाद कोयला कारोबारियों में खलबली मची हुई है। कोयले के काले कारोबार से जुड़े लोग अपने बचाव के रास्ते निकालने में लगे हुए है। इस बीच मृतक का एक सुसाइड नोट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसके अनुसार कोयला कारोबारी की मौत के लिए राजेश कोटवानी, अरुण भद्रा, देवेंद्र उबवेजा, सूरज प्रधान का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि चारों में मिलकर पहले तो नरेंद्र कौशिक को धोखे में रखकर डिपो में रखे 70 लाख का कोयला बेच दिया। इसके बाद उसका “लोडर” भी लेकर फरार हो गए। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ उनके सहयोगी रहे ये सारे लोग उससे गाली गलौच, मारपीट भी कर रहे थे। चारों आरोपी उसे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। अपने दुखड़ा लेकर मृतक नरेंद्र कौशिक ने थाने से लेकर DGP तक, विधायक से लेकर मंत्री और मुख्यमंत्री तक शिकायत की और सहयोग मांगा। लेकिन किसी ने सहयोग नहीं किया। ऊपर नरेंद्र कौशिक के ऊपर कर्ज का दबाव बढ़ता जा रहा था। आखिरी में उसने आत्महत्या करने जैसे आत्मघाती कदम उठाने का फैसला किया और मंगलवार को सुसाइड कर ही लिया। बताया का रहा है कि सरगांव में आत्महत्या करने से पहले अपनी गाड़ी में बैठकर तीन पन्ने का सुसाइड नोट लिखा। इसके बाद सुसाइड नोट का फोटो खींचकर अपने कुछ करीबी लोगों को वाट्सअप किया। इसके बाद उसने अपनी गाड़ी में बैठे बैठे जहर खा लिया।

परिजनों से पूछताछ में पता चलेगा आत्महत्या का कारण

परिजनों के मुताबिक नरेंद्र कौशिक के साथ कोयला कारोबार को लेकर लेनदेन का विवाद चल रहा था। इस वजह से पिछले कुछ समय से परेशान थे। हालांकि, पुलिस को अभी इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि आज परिजनों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया जाएगा। जिसके बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।

आखिर कौन है वह कोयला व्यापारी

हमारे पास मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने तीन लोगों का नाम लिखा है और उसमे जिक्र किया है कि उनके कारण ही वह आत्महत्या कर रहा है। फिलहाल यह जांच का विषय है और देखने वाली बात होगी कि जिनकी वजह से एक कोयला व्यापारी ने अपनी जान दी है क्या उसकी आत्महत्या करने के बाद उसे न्याय मिल सकेगा या फिर यह मामला दूसरे कोयला व्यापारी के पैसों के सामने दब जाएगा।


Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment