छत्तीसगढ़ , सरगुजा अंबिकापुर

।। श्री राम मंदिर के आगामी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में " भव्य रैली का आयोजन ।।

by NewsDesk01 on | Jan 21, 2024 03:40 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


।। श्री राम मंदिर के आगामी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में " भव्य रैली का आयोजन ।।

सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर , के द्वारा दिनाँक 20/01/2024 को " श्री राम मंदिर के आगामी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में " भव्य रैली 

 का आयोजन किया गया। इस भव्य रैली का आयोजन विशेषकर मंदिर के आगामी प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले किया गया , ताकि लोगों के समर्थन और साझेदारी में बढ़ावा मिले। स्थानीय शिक्षा संस्थानों, सामुदायिक समूहों, और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर यह रैली एक सकारात्मकता का परिचय देगी, जिससे समृद्धि और सामाजिक एकता का माहौल बनेगा। इसके साथ ही, रैली में सुरक्षा और सावधानी का भी पूरा ध्यान रखा गया , ताकि इस उत्सवी अवसर पर सभी भागीदारों की सुरक्षा बनी रहे ।

                          इस रैली के माध्यम से हमने देखा कि श्री राम मंदिर के समर्थन में समूचा समाज एक समर्थन और एकजुटता के रूप में उभर रहा है। यह एक ऐसा उत्सव है जो न केवल धार्मिकता की ऊँचाइयों को छूता है, बल्कि समृद्धि और सामाजिक सांस्कृतिकता की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।रैली में सम्मिलित लोगों ने एक साथ होकर एक नए भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का संकल्प किया। 

                              इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रद्धा मिश्रा, रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रानी रजक ,समस्त प्राध्यापकगण एवं सभी छात्रों की उपस्थिति रही।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment