राम मंदिर राम मंदिर

प्रतापपुर@भगवान श्री लक्ष्मीनारायण व महाकालेश्वर मंदिर ग्राम मसगा में शुरू होंगे संगीतमय श्रीमद भागवत कथा

by admin on | Jan 22, 2024 04:32 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


प्रतापपुर@भगवान श्री लक्ष्मीनारायण व महाकालेश्वर मंदिर ग्राम मसगा में शुरू होंगे संगीतमय श्रीमद भागवत कथा

प्रतापपुर-21 जनवरी 2024। प्रतापपुर। 22 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक होंगे भागवत कथा श्रीधाम बृंदावन से आये कथा वाचक व्यास पूज्य श्री अनादि महाराज द्वारा संगीतमय श्रीमद भागवत कथा सुनेंगे।
अत्यंत हर्ष का विषय है कि श्री लक्ष्मी नारायण जी की आशीर्वाद से ग्राम मसगा मे संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, श्री लक्ष्मीनारायण बैकुंठपुरी मन्दिर ग्राम मसगा,तहसील प्रतापपुर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन दिनांक 22 जनवरी से 29 जनवरी तक किया जाना है श्री बृंदावन धाम से आये कथा वाचक व्यास पूज्य श्री अनादि जी महाराज और समस्त ग्रामवासी श्रद्धालुओं के द्वारा कार्यक्रम रखा गया है। दिनांक 22 जनवरी को कलश यात्रा सुबह 8 बजे से बाबा भोले नाथ नगरी शिवपुर से जल उठाकर कलश यात्रा करते हुए प्रतापपुर के नया बस स्टेंट पुराना बस स्टेट होते हुए राजघराना चौक, कदमपारा चौक, शांतिनगर, चाचीडॉड़ टुकुडॉड़ मसगा मन्दिर लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुँचेगी। इसके बाद कथा की प्राम्भ होगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। दिनांक 23 जनवरी को कथा प्राम्भ होगा और उसी दौरान सुखदेव जी दिव्य दर्शन होगा। दिनांक 24 जनवरी को कथा प्राम्भ के दौरान भोले बाबा जी का दिव्य दर्शन होगा। दिनांक 25 जनवरी को कथा प्रारम्भ के दौरान भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव होगा। दिनांक 26 जनवरी को कथा प्राम्भ के दौरान भगवान श्री कृष्ण लीला,मटकी फोड़,गोवर्धन पूजा होगा। दिनांक 27 जनवरी को कथा प्राम्भ के दौरान भगवान श्री कृष्ण रुकमणी विवाह उत्सव होगा। दिनांक 28 जनवरी को कथा प्राम्भ के दौरान सुदामा चरित्र एवं फूलो की होली होगी और कथा समाप्त होगा। दिनांक 29 जनवरी को समापन एवं पूर्णाहूर्ति होगा।
लक्ष्मीनारायण मंदिर के मुख्य यजमान दिलबोध राम मानकुंवर श्याम, सुनील श्याम,मन्दिर पुजारी इंद्रेश दुबे समिति पदाधिकारी अध्यक्ष संजय जायसवाल, राजाराम राजवाड़े, तुपेश्वर राजवाड़े, रितेश यादव, सुमन्त प्रजापति, नवीन जायसवाल,अशोक जायसवाल, बादल सूर्या, अजय जायसवाल, मोहन भोय, श्रवण सोनी, शिवकुमार जायसवाल,तुलसी दास, सनत प्रजापति, लक्षण जायसवाल,आशीष प्रजापति,देवनाथ,मंगल तिर्की, राजकुमार पटेल, रवि,जायसवाल, विनोद जायसवाल, जैकी जायसवाल, श्रीकांत,अलखनिरंजन, सूरज, आकाश, नीतिश, भूलन,पप्पू अन्य श्रद्धालु उपस्थित है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment