ट्रेडिंग न्यूज़ छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी फिल्म "दुल्हन राजा का" 26 जनवरी को होगी रिलीज... 0.बिलासपुर सहित प्रदेश के 30 सिनेमाघर

by NewsDesk01 on | Jan 23, 2024 06:45 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


छत्तीसगढ़ी फिल्म "दुल्हन राजा का" 26 जनवरी को होगी रिलीज... 0.बिलासपुर सहित प्रदेश के 30 सिनेमाघर

बिलासपुर...छत्तीसगढ़ में सिनेमा व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठित संस्थान अरण्य सिनेमा के बैनर तले "दुल्ला राजा" लेखक, निर्देशक, निर्माता, अभिनेता राज वर्मा की फिल्म के निर्माता छत्तीसगढ़ की जनता 26 जनवरी से बिलासपुर सहित प्रदेश के प्रमुख सुपरस्टार और मल्टीप्लेस में प्रदर्शित की जा रही है। रही है, इस फिल्म के गाने एसआरके म्यूजिक छत्तीसगढ़ में रिलीज हो गए हैं, जिसे जनता से खूब सारा प्यार मिल रहा है | टेलीकॉम एवं दर्शकों को दर्शक प्यार दे रहे हैं जिससे लाखों में दर्शक मिल रहे हैं


इस फिल्म के स्टार कास्ट में राज वर्मा, काजल सोनबेर, मनमोहन सिंह ठाकुर, अशु दास मानिकपुरी, संजय महानंद, हेमलाल कौशल, शैलेन्द्र भट्ट, प्रदीप शर्मा, पूजा वैष्णव , अनुराधा जैन, क्रांति मित्र, सोहेल खान, मनीषा वर्मा, दिव्या नागदेवे, राखी सींग, राकेश यादव, अनुपम वर्मा, प्रकाश साहू, उदरा शर्मा शामिल हैं। फिल्म की कहानी, पटकथा, संवाद - राज वर्मा ने लिखा है, संगीत - सुनील सोनी ने लिखा है - अरीक्षित सूर्यकांत तिवारी, दिलीप पटेल, चंद्रप्रकाश भारद्वाज ने लिखा है गाना - सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, हिरेश सिन्हा, चंपा निशाद, अनुपमा मिश्रा, कंचन जोशी ने गाया है, पितामह की रिकॉर्डिंग मिलन स्टूडियो कटक में हुई है फिल्म के निर्देशक राज वर्मा ने काम किया है, कैमरा तोरण राजपूत ने काम किया है, पितामह की कोरियोग्राफी चंदन दीप, राकेश यादव, नंदू तांडी और संजू तांडी ने किया है, एक्शन तांबी का है, एसोसिएट डायरेक्टर संतोष नारायण गुप्ता हैं, प्रोडक्शन मैनेजर धनराज भंडारी हैं, फिल्म के एडलर राधे निर्वाण हैं, फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम श्रेष्ठ स्टूडियो रायपुर में वर्मा नीरज द्वारा किया गया है |

इस फिल्म में आठ अलग अलग विधाओं के खूबसूरत कलाकार हैं, उदाहरण कर्मा, बिदाई, गोद भराई, नागालैंड, जस गीत, रैप सांग, के साथ राज गीत जैसा पारंपरिक छत्तीसगढ़ महतारी जैसा गाना भी

फिल्म के अभिनेता, निर्माता, निर्देशक हैं - राज वर्मा उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक है, छत्तीसगढ़ में लगातार लव स्टोरी पर फिल्म बन रही है इस फिल्म से बहुत समय बाद छत्तीसगढ़ की जनता को एक कॉमेडी से भरपूर सामाजिक परिवेश की फिल्म देखने को मिलेगी साथ ही फिल्म में रिलीज कुप्रथा के एक सकारात्मक संदेश के खिलाफ भी ऐसा पहली बार हुआ है जब फिल्म में एक साथ छत्तीसगढ़ी सिनेमा के बड़े कलाकारों ने काम किया है, साथ ही फिल्म के मार्केटिंग हेड लकी ​​रंगशाही हैं, जिन्होंने फिल्मों को रिलीज करने का अनुभव दिया है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment