छत्तीसगढ़ Korba

कोरबा,@हाईवे में खडी ट्रेलरों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने किया गिरफ्तार

by admin on | Feb 6, 2024 10:44 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


कोरबा,@हाईवे में खडी ट्रेलरों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने किया गिरफ्तार

कोरबा- 05 फरवरी 2024। कटघोरा के साकिन राइस मिल कारखाना एरिया निवासी प्रार्थी श्रीकांत अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल उम्र 34 ने एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 24 जनवरी 2024 को प्रार्थी के ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेबी 9361 जिसका ड्राइवर धनीराम पटेल पिता बसंत पटेल तथा हेल्पर सिवा उक्त ट्रेलर में चांवल लोड कर कटघोरा से करीब 11ः00 बजे रायपुर के लिये निकला था कि रात्रि करीबन 02ः30 बजे ट्रेलर का रस्सी खुल जाने से नेशनल हाईवे गोपालपुर घाट ओव्हर ब्रिज के पास उक्त ट्रेलर को खड़ी करके ड्राइवर धनीराम पटेल तथा हेल्फर शिवा के द्वारा रस्सी से उक्त बोरियो को बांधा जा रहा था के उसी समय पीछे से एक बिना नंबर के सफेद स्कॉर्पियो वाहन में बैठकर तीन-चार अज्ञात व्यक्ति आये ड्राइवर व हेल्फर को डरा धमका कर ट्रेलर क्र. सीजी 04 जेबी 9361 की डीजल टंकी की लॉक को तोडकर जबरदस्ती 250 लीटर डीजल को लूट कर सभी स्कॉर्पियो वाहन में पाली की ओर भाग गये है कि रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केन्द्र चैतमा थाना पाली में अपराध क्रमांक 34/2024 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर अज्ञात आरोपियों का पता तलाश में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला एवं अति.पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर के निर्देशन पर थाना प्रभारी पाली चमन लाल सिन्हा के नेतृत्व अज्ञात आरोपियों की पता तलाश के दौरान दिनांक 04 फरवरी 2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि, प्रकरण के संदेही आरोपी चैतमा क्षेत्र में घूम रहा है। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर चार अलग-अलग टीम तैयार कर घेराबंदी कर संदेही आरोपी नीला राम कुर्रे पिता दुकालू राम कुर्रे उम्र 40 साल साकिन बगडबरी,थाना बलौदा,जिला जांजगीर चांपा,को पूछताछ करने पर अपने साथी संजय कुमार कुर्रे, प्रवीण कुमार कुर्रे, संदीप डहरिया, सुक कुमार उर्फ भीम, सुनील कैवर्त तथा अन्य के साथ घटना दिनांक को अपनी स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 12 बीके 5380 में योजना बनाकर एनएच 130 गोपालपुर ओव्हर ब्रिज के पास उक्त ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेबी 9361 के ड्राइवर को तथा हेल्फर को डरा धमका कर नकली पिस्टल दिखाकर 250 लीटर लूटना तथा उक्त डीजल को राजा बाबू रत्नाकर तथा अनुज कुर्रे के पास बेचना बताया । आरोपी नीला राम कुर्रे के निशानदेही पर ग्राम बगडबरी खिसोरा, करहीडीह, परसाही, बाना, दबिश दिया गया,जो आरोपी संजय कुर्रे पिता वेद प्रकाश कुर्रे उम्र 28 साल साकिन भाटापारा बगडबरी, थाना बालौदा, जिला जांजगीर चांपा, तथा प्रवीण कुमार कुर्रे पिता स्व जोहन लाल कुर्रे उम्र 36 साल साकिन बिरगहनी, थाना बालौदा जिला जांजगीर चांपा, से पूछताछ करने पर घूम-घूमकर चोरी व लूट करके उक्त स्कॉर्पियो में लोड कर परसाही एवं करहीडीह निवासी के पास बेचना बताये । तीनों आरोपियों के पास से 250 लीटर डीजल एवं घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 12 बीके 5380, पाना, रॉड नुकीलानुमा पाईप तथा घटना में उपयोग एक डुप्लीकेट पिस्टल नुमा बंदूक जप्त किया गया है तथा चोरी लूट के डीजल खरीद दार आरोपी अनुज कुर्रे पिता जानकी प्रसाद कुर्रे निवासी करहीडीह थाना बलौदा से 11 नग 35 लीटर वाले डिबा में भरा कुल 300 लीटर डीजल , 06 नग ड्रम, 02 नग छोटा ड्रम, 25 नग खाली 35 लीटर वाली, खाली जरकन एक टुल्लू पंप डीजल निकालने में उपयोग दो नग बाल्टी, तथा राजा बाबू रत्नाकर पिता तामेष्वर प्रसाद उम्र 25 साल साकिन परसाही बाना से 08 नग 35-35 लीटर में भरा 250 लीटर, दो नग पाइप को जप्त किया गया है। प्रकरण में कुल पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियों का न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी पाली में शेष करने पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाता है तथा चार आरोपी फरार है। उक्त प्रकरण में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंकज ठाकुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक चमन सिंहा, थाना प्रभारी कटघोरा तेजप्रकाष यादव, साइबर सेल प्रभारी रॉबिंसन गुडि़या भा पु से ,अजय सोनवानी ,प्रधान आर चंद्रशेखर पांडे ,राजेश कवर , डेमन ओग्रे ,रितेश शर्मा , आलोक टोप्पो,सुशील यादव ,वीरकेश्वर प्रताप , रेणु टोप्पो, चौकी प्रभारी सउनि चंद्रपाल खांडे हमराह थाना पाली एवं थाना कटघोरा टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad

Ad

Ad

Ad

Ad

Ad


Leave a Comment