छत्तीसगढ़ Korba

कोरबा@रेत के अवैध कारोबार से त्रस्त होकर लोगों ने बांकी मोंगरा मुख्य मार्ग पर किया चक्काजाम

by admin on | Feb 7, 2024 06:18 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


कोरबा@रेत के अवैध कारोबार से त्रस्त होकर लोगों ने बांकी मोंगरा मुख्य मार्ग पर किया चक्काजाम

जिला खनिज अधिकारी ने अवैध रेत कारोबार पर लगातार कार्यवाही किए जाने का दिया आश्वासन
कोरबा- 06 फरवरी 2024 । कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र में रेत माफियाओं के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया। नियम को ताक पर रखकर जिस तरह से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, उससे परेशान लोगों ने मंगलवार सुबह बांकीमोंगरा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की वजह से दोनों ओर गाडि़यां फंस गईं। सुबह उस रास्ते से गुजरने वाले लोग परेशान होते रहे। विरोध-प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। अहिरन नदी से जिस तरह से रेत माफिया अवैध उत्खनन को अंजाम दे रहे हैं, उससे ग्रामीणों के खेत की मिट्टी का कटाव हो रहा है। इतना ही नहीं और भी कई तरह की परेशानियों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है। मंत्री से लेकर कलेक्टर तक से शिकायत करने के बाद भी जब समस्या का समाधान नहीं हुआ, तब लोगों ने बांकीमोंगरा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों के विरोध-प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इसके अलावा खनिज विभाग के अधिकारी प्रमोद नायक भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। अधिकारियों ने अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने का आश्वासन लोगों को दिया।
अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म कर दिया। इसके बाद जाम में फंसी गाडि़यों को धीरे-धीरे करके निकाला गया। खनिज अधिकारी प्रमोद नायक ने बताया कि सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। यहां घटना की जानकारी लेने के बाद रेत घाट पर कार्रवाई की गई है। अवैध रेत घाट को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी। अब देखना होगा के अधिकारी के द्वारा लगातार अवैध रेत घाटों का संचालन और परिवहन पर कार्यवाही की बात क्या रेत माफियाओं को अवैध गतिविधियां करने से रोक सकेगी ? या फिर से अवैध रेत घाटों को लेकर आम नागरिक चक्काजाम जाम की लड़ाई लड़ने के लिए उतरेगी ।


Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad

Ad

Ad

Ad

Ad

Ad


Leave a Comment