छत्तीसगढ़ Bilaspur

Namakan Patra: नामांकन फॉर्म खरीदने सिक्के लेकर पहुंचा उम्मीदवार, निर्वाचन आयोग ने 1हजार रुपये के सिक्के के अलावा नगद राशि देने की कही बात

by Admin on | Apr 12, 2024 12:52 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


Namakan Patra: नामांकन फॉर्म खरीदने सिक्के लेकर पहुंचा उम्मीदवार, निर्वाचन आयोग ने 1हजार रुपये के सिक्के के अलावा नगद राशि देने की कही बात

बिलासपुर | Namakan Patra: बिलासपुर में तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के उम्मीदवार अपने अपने आवेदन लेने नामांकन स्थल पहुंचने रहे इस दौरान एक उम्मीदवार अनिमेष मिश्रा लगभग 25000 रुपए के सिक्के लेकर नामांकन फार्म खरीदने पहुंचा। लेकिन आरबीआई के गाइडलाइंस के अनुसार उम्मीदवार सिक्के के रूप में केवल ₹1000 दे सकता है जबकि बाकी उसे रुपए देने होंगे लेकिन क्योंकि उम्मीदवार ने सिक्के के रूप में यह पूरी राशि लाई थी लिहाजा उसे नामांकन फॉर्म नहीं दिया गया ।

 उम्मीदवार से कहा गया कि यह तो वह डीडी जमा करें या फिर राशि के रूप में एक हजार रुपए सिक्के बाकी नकदी जमा करें ऐसे में उम्मीदवार खाली हाथ वहां से लौट गया इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार के तौर पर सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने नामांकन लिया है जिन्होंने कहा है कि बिलासपुर के विकास के लिए वह चुनाव लड़ रहे हैं और जनता ने उन पर भरोसा जताया तो वे यहां से जीत कर विकास की गंगा बहाने की कोशिश करेंगे । गौरतलब है कि सिक्का लेकर जो उम्मीदवार फॉर्म लेने पहुंचा था उसने पहले भी विधानसभा चुनाव में सिक्के देकर नामांकन फार्म लिया था।

 

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment