छत्तीसगढ़ Bijapur

नक्सलियों ने मोबाइल टावर के जनरेटर को किया आग के हवाले, बीजापुर में नहीं दिखा बंद का असर, खुली रही दुकाने

by Admin on | May 26, 2024 02:34 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


नक्सलियों ने मोबाइल टावर के जनरेटर को किया आग के हवाले, बीजापुर में नहीं दिखा बंद का असर, खुली रही दुकाने

बीजापुर :- छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आने से नक्सलियों में बौखलाहट देखने को मिल रही है, इसी कड़ी में कादुलनार के पास आदेड़ में नक्सलीयों ने मोबाइल टावर के जेनेरेटर कों आग के हवाले कर विरोध जताया है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। मामला मोदकपाल थाना इलाके का है। वहीं नक्सलियों ने 26 मई को बस्तर बंद का आह्वान किया था, जिसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। बीजापुर जिले के भोपालपटनम, बीजापुर, भैरमगढ़, आवापल्ली समेत जांगला में प्रतिष्ठाने खुले हैं।


बता दें कि नक्सलियों ने 24 मई की देर रात ही आवापल्ली-उसूर मार्ग की सड़क को जगह-जगह से खोदकर मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया था, साथ ही इस इलाके में बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर लगाकर और पर्चा फेंककर मौजूदा विष्णु देव सरकार को आदिवासी विरोधी करार दिया था, वहीं 26 मई को बस्तर बंद को सफल बनाने की बात कही थी।


दरअसल, बीते 10 मई को बीजापुर जिले के पीडिया में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था, जिसको लेकर नक्सलियों ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पर्चा जारी कर बस्तर बंद का आह्वान किया है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment