छत्तीसगढ़ Raipur

छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों का तबादला: रजत बंसल मनरेगा के आयुक्त नियुक्त, अजय सिंह बने राज्य निर्वाचन आयुक्त

by admin on | Jun 22, 2024 06:21 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों का तबादला: रजत बंसल मनरेगा के आयुक्त नियुक्त, अजय सिंह बने राज्य निर्वाचन आयुक्त

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने आज IAS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. मनरेगा का आयुक्त रजत बंसल को बनाया गया है. इसके साथ ही उनके पास पीएम आवास का भी जिम्मा है. वहीं अजय सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है. सुकमा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी नम्रता जैन को दी गई है। मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश में 3 आईएएस (IAS) अधिकारियों के नाम हैं. रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाओं की अतिरिक्त जिम्मेदारी कुलदीप शर्मा को दी गई है. उनके पास अभी तक प्रबंध संचालक पाट्य पुस्तक निगम और खाद्य और औषधि विभाग की भी जिम्मेदारी है।



एएसपी, डीएसपी और एसडीओपी का किया ट्रांसफर

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, एसडीओपी और उप पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर किया है. गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए अधिकारियों से वर्तमान पदस्थापना से तत्काल कार्यमुक्त होकर नवीन पदस्थापना स्थल में कार्यभार ग्रहण करने को कहा है. सरकार ने बलौदाबाजार हिंसा के बाद वहां तीन एडिशनल एसपी और दो डीएसपी पदस्थ किए हैं.

 बलौदाबाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का रायपुर तबादला

सूची में पहला नाम बलौदाबाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह का है, उन्हें रायपुर जिला में डायल 112 का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. हेमसागर सिद्धार को बलौदाबाज़ार-भाटापारा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बलौदाबाजार में तीन एडिशनल एसपी और दो डीएसपी पदस्थ किए गए हैं. बता दें कि शहर में सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान बवाल हुआ था। धमतरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को अस्थाई रूप से बलौदाबाजार-भाटापारा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं उप पुलिस अधीक्षक जशपुर ऐश्वर्या चंद्राकर को भी बलौदाबाजार-भाटापारा में अनुविभागीय अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है. इसके साथ ही मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के उप पुलिस अधीक्षक को बलौदाबाजार-भाटापारा के उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थ किया गया है.


Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment