छत्तीसगढ़ Sarguja

सड़क पर उड़ती धूल का बना रहे थे वीडियो , ट्रक से टकराने की घटना हुई कैद

by admin on | Jul 6, 2024 09:31 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सड़क पर उड़ती धूल का बना रहे थे वीडियो , ट्रक से टकराने की घटना हुई कैद

अंबिकापुर :-  बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम नवापारा के समीप बुधवार की रात मोटरसाइकिल सवार दो युवक ट्रक से टकरा गए। ट्रक आगे जा रही थी और मोटरसाइकिल सवार पीछे से टकरा गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। नवापारा गांव के कुछ युवक सड़क से उड़ते धूल का वीडियो बना रहे थे। इस दौरान ट्रक से मोटरसाइकिल के टकराने का घटनाक्रम भी मोबाइल में कैद हो गया। ट्रक अंबिकापुर से उदयपुर की ओर जा रही थी। नवापारा में वाहनों का दबाब था। ट्रक से साइड लेकर कुछ चारपहिया वाहन आगे निकल रहे थे। चारों ओर धूल नजर आ रहा था। उसी दौरान अंधेरे में एक मोटरसाइकिल सीधे ट्रक के पीछे जाकर टकरा गई। टक्कर से मोटरसाइकिल उछल गई।

उसमें सवार दोनों युवक नीचे गिरे। दोनों को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।यहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कालेज अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। घायलों में अरविंद यादव और विकास ग्राम केसगवा थाना उदयपुर निवासी है।अंबिकापुर - बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार सड़क दुर्घटना हो रही हैं। दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट और शराब का सेवन कर फर्राटे से मोटर साइकिल दौड़ते नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई है। सरगुजा पुलिस और यातायात विभाग के द्वारा शिविर लगाकर हेलमेट पहनकर और शराब का सेवन कर वाहन न चलाने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया परंतु यातायात नियमों के अनदेखी करते हुए फर्राटे से नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल दौड़ा रहे हैं।


Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment