Chhattisgarh Surguja

थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर थाना मणीपुर, थाना दरिमा एवं थाना उदयपुर द्वारा अभियान चलाकर आबकारी एक्ट के तहत कुल 07 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार।

by News uploader 3 on | Jul 8, 2024 10:19 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर थाना मणीपुर, थाना दरिमा एवं थाना उदयपुर द्वारा अभियान चलाकर आबकारी एक्ट के तहत कुल 07 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार।

? सरगुजा द्वारा द्वारा जारी अभियान "ऑपरेशन विश्वास" के तहत अवैध महुआ शराब के मामलो मे लगातार कार्यवाही जारी, कुल 07 प्रकरण मे 26.5 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त।

? थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर थाना मणीपुर, थाना दरिमा एवं थाना उदयपुर द्वारा अभियान चलाकर आबकारी एक्ट के तहत कुल 07 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार।

? आरोपियों के कब्जे से जप्त महुआ शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 2650/- रुपये एवं 200/- रुपये बिक्री रकम किया गया बरामद।

? सर्वधिक जप्ती के मामले मे थाना गांधीनगर के 01 प्रकरण मे 10 लीटर महुआ शराब आरोपी के कब्जे से किया गया हैं बरामद।


⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान "ऑपरेशन विश्वास" के तहत नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने हेतु नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों जिले मे पुलिस टीम द्वारा आबकारी एक्ट का अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वालो के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही की गई, अभियान के तहत कुल आबकारी एक्ट के तहत कुल 07 प्रकरण दर्ज किया गया हैं।


⏩ अभियान के तहत थाना गांधीनगर अंतर्गत आरोपी इब्राहम केरकेट्टा उम्र 29 वर्ष साकिन बिशुनपुर गोरसीडबरा थाना गांधीनगर के कब्जे से 10 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 1000/- रुपये जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।


⏩ थाना कोतवाली के पहले प्रकरण मे आरोपी बबिता सारथी उम्र 29 वर्ष साकिन सत्तीपारा थाना अम्बिकापुर के कब्जे से 02 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 200/- रुपये जप्त किया गया हैं, थाना कोतवाली के दूसरे प्रकरण मे आरोपिया रचना कश्यप उम्र 35 वर्ष साकिन मायापुर अम्बिकापुर के कब्जे से 02 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 200 रुपये जप्त किया गया हैं, थाना कोतवाली के तीसरे प्रकरण मे आरोपी परमेश्वर किसपोट्टा उम्र 27 वर्ष खैरबार थाना अम्बिकापुर के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300 रुपये जप्त किया गया हैं, 


⏩थाना मणीपुर अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा आरोपी तेजस तिर्की उम्र 32 वर्ष साकिन उदयपुर ढाब थाना मणीपुर के कब्जे से 3.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 350 रुपये एवं 100 रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया हैं, थाना उदयपुर के प्रकरण मे आरोपी तेलकुंवर उम्र 34 वर्ष साकिन पलका कोटमिहापारा थाना उदयपुर के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300 रुपये जप्त किया गया है, थाना दरिमा अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा आरोपिया ज्योति बेक उम्र 40 वर्ष वर्ष साकिन सखोली नवापारा दरिमा के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300 रुपये एवं बिक्री रकम 100/- रुपये जप्त किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा अभियान अंतर्गत कुल 07 मामलो मे 26.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 2650/- रुपये एवं 200/- रुपये नगद बरामद किया गया, सभी मामलो मे थानो द्वारा आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।


⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे उपरोक्त थाने से सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, के. के. यादव, महेन्द्र सिंह,प्रधान आरक्षक पन्नालाल, सरजू राम राजवाड़े, रजनीकांत मिश्रा, महिला आरक्षक ज्योति, प्रियंका तिर्की, आरक्षक संजय केरकेट्टा, विजय पैकरा, राजनाथ राम शामिल रहे।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment