छत्तीसगढ़ Sarguja

एनएच पर घुटने भर पानी,शादी घर की भीड़,सड़क जाम ..लो छूट गई ट्रेन

by admin on | Jul 14, 2024 08:40 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


एनएच पर घुटने भर पानी,शादी घर की भीड़,सड़क जाम ..लो छूट गई ट्रेन

अंबिकापुर : शादी के सीजन में अंबिकापुर शहर के लोग एक ऐसी परेशानी से जूझते हैं जिसका हल नहीं निकल पा रहा है। बारिश के सीजन में यह परेशानी और बढ़ गई है क्योंकि सड़क पर घुटने भर पानी भी भरा रहता है।इसमें जाम लग गया तो रेलवे स्टेशन समय पर पहुंचना संभव ही नहीं हो पाता है। अंबिकापुर - मनेन्द्रगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर से लगभग तीन किलोमीटर दूर अंबिकापुर का रेलवे स्टेशन है। रात के समय यहां से दुर्ग ट्रेन रवाना होती है। रायपुर-दुर्ग के अलावा देश के दूसरे शहरों में जाने वाले लोग इस ट्रेन का उपयोग कनेक्टिंग ट्रेन के रूप में भी करते हैं। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी अत्यधिक है। शादी के सीजन में अक्सर ट्रेन छूट जाती है क्योंकि लोग विलंब से स्टेशन पहुंचते हैं। निर्धारित समय से काफी पहले घर से निकलने के बाद भी यह स्थिति निर्मित होती है इसके पीछे मुख्य कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे होटल और शादी घरों में होने वाले विवाह समारोह होते हैं। शुक्रवार को शहर में कई शादियां थी। शाम से बारिश भी हो रही थी मनेन्द्रगढ़द्र मार्ग पर जल निकासी का प्रबंध नहीं होने के कारण पीजी कॉलेज और माखन विहार के सामने घुटने भर पानी भरा हुआ था। रात के अंधेरे में लोग बड़ी मुश्किल से आना-जाना कर रहे थे।

इस मार्ग पर स्थित शादी घर और होटल में विवाह समारोह भी था। बड़ी संख्या में लोग चार पहिया वाहन से पहुंचे थे। पार्किंग की व्यवस्था के बाद भी वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण लोगों ने मनमानी तरीके से सड़क पर जहां- तहां अपनी वाहनें खड़ी कर दी थी। रात के समय जब रेलवे स्टेशन जाने के लिए सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ा तो जाम लग गया। व्यवस्था बनाने के लिए होटल अथवा शादी घर से जुड़े कोई भी कर्मचारी नहीं थे। पुलिस तो हमेशा से ही इस समस्या को दरकिनार करती रही है इसलिए जाम हटाने की जवाबदारी भी उन लोगों की थी जो अपने सगे संबंधियों को ट्रेन में बैठाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। भारी हो हल्ला और अव्यवस्था को कोसते हुए एक-एक कर जाम से निकले लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे।बड़ी संख्या में यात्री ऐसे थे जिनके पहुंचने से पहले ही ट्रेन स्टेशन से रवाना हो चुकी थी, जिनके पास स्वयं के वाहन की व्यवस्था थी उन्होंने तो आगे के स्टेशन पर जाकर ट्रेन में सफर तय किया लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे यात्री भी थे जो ऑटो से स्टेशन पहुंचे थे। ट्रेन छूट जाने के कारण ऐसे यात्री वापस शहर लौट आए।जिन्हें बिलासपुर, रायपुर दुर्ग और आगे की यात्रा करना जरूरी था ऐसे लोग बस से रवाना हुए। कई लोगों ने अपनी यात्रा भी स्थगित कर दी। यह एक ऐसी समस्या है जिसका निदान नहीं हो पा रहा है। इसके लिए पुलिस और प्रशासन को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment