छत्तीसगढ़ Sarguja

26 रिक्त पदों के लिए 19 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप होगा आयोजित. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंन्द्र में करें संपर्क

by NEWS EDITOR on | Jul 15, 2024 02:40 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


 26 रिक्त पदों के लिए 19 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप होगा आयोजित. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंन्द्र में करें संपर्क

अम्बिकापुर :- उपसंचालक रोजगार ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, अम्बिकापुर के द्वारा 19 जुलाई 2024 को प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उक्त प्लेसमेंट कैंप में महामाया होण्डा, मनेन्द्रगढ़ रोड, अम्बिकापुर नियोजक के रूप में शामिल होंगे जिसमें 26 रिक्त पद हैं।

इसमें सेल्स एक्सक्लूसिव के 04 पद, न्यूनतम योग्यता स्नातक, पार्टस् मैनेजर का 01 पद न्यूनतम योग्यता स्नातकोत्तर, असिस्टेंट पार्टस् मैनेजर 02 पद न्यूनतम योग्यता स्नातक, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 03 पद न्यूनतम योग्यता डीसीए, सर्विस मैनेजर असिस्टेंट के 03 पद न्यूनतम योग्यता स्नातकोत्तर, फ्लोर सुपरवाईजर के 03 पद न्यूनतम योग्यता स्नातक, मिस्त्री मैकेनिक के 06 पद न्यूनतम योग्यता 12वीं उत्तीर्ण, हेल्पर के 04 पद न्यूनतम योग्यता 12वीं उत्तीर्ण, निर्धारित है।जिले के इच्छुक ऐसे समस्त आवेदक, जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय के जीवित पंजीयन कार्ड की मूल प्रति एवं इन सभी की छायाप्रति तथा पासपोर्ट साईज की फोटो के साथ 19 जुलाई 2024 को प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंन्द्र, गंगापुर खुर्द, अम्बिकापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment