छत्तीसगढ़ Sarguja

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान का मुद्दा हुआ गरम..लगातार विवादित सुर्खियों से बदनाम हो रहा शिक्षा विभाग… !

by admin on | Sep 6, 2024 07:16 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान का मुद्दा हुआ गरम..लगातार विवादित सुर्खियों से बदनाम हो रहा शिक्षा विभाग… !

?️क्या शिक्षक सम्मान की सूची में हो गया बड़ा खेल..!

?️सम्मान के लिए शिक्षकों की सूची बनाने में किसने किया खेल..!

?️विभाग में प्रमोशन, ट्रांसफर व संलग्नीकरण का खेल तो सबने देखा होगा लेकिन अब क्या शिक्षकों के सम्मान देने में भी चल रहा बड़ा खेल...

जांजगीर -चांपा। छत्तीसगढ़ का जिला शिक्षा विभाग कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रहा है. विभाग में प्रमोशन, ट्रांसफर, प्रतिनियुक्ति, स्कूलों की मान्यता को लेकर बड़ा भ्रष्टाचार सामने आ चुका है. बावजूद कुछ विभाग के कर्मचारी व अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां हर काम के लिए बोली लगती है और लगता है शिक्षा विभाग में भी है बोली लग चुकी है. हाल ही में राज्य खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन संपन्न हुआ. इस आयोजन में भी कई बाते सामने आई थी जिसको लेकर खेल अधिकारी को नोटिस भी जारी हुआ था। अब फिर से एक नया विवाद खड़ा हो गया है 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट एवं नवाचार शिक्षकों का सम्मान करने के लिए आवेदन मांगे थे. लेकिन समय पर पर्याप्त आवेदन नहीं आ पाए. और दूसरा दिन सम्मान समारोह का आयोजन होना था तब यहां के अधिकारी एवं कर्मचारी आनन फानन में चयनित शिक्षकों का लिस्ट जारी कर दिया।

जिसमें कई शिक्षक एवं शिक्षिका ऐसे हैं जो हमेशा विवादों में रहे हैं, या जिनके खिलाफ वेतन कटौती की कार्यवाही हुई है, या उनके खिलाफ कई बार कार्रवाई के रूप में कारण बताओं नोटिस भी जारी हुआ है। ऐसे शिक्षकों को शिक्षा विभाग सम्मान करने जा रही है जिसके चलते अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्यप्रणाली पर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं।

विभाग के कुछ लोगों की शिकायत है कि शिक्षा विभाग में जो मेहनत कर नवाचार कर रहे है उन उत्कृष्ट शिक्षकों को अनदेखा कर विवादित शिक्षकों को सम्मानित करने जा रहा हैं। विभाग के पास समय सीमा पर न ही आवेदन आए, नहीं किसी प्रकार की चयन समिति बनी आनन फानन में पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों का लिस्ट जारी कर दिया गया। शिक्षा विभाग ने 27 शिक्षकों को चयनित कर जिला स्तरीय, विकास खंड स्तरीय अलग-अलग पुरस्कार से सम्मानित करने जा रही हैं। जिसमें जिला स्तरीय ज्ञानदीप पुरस्कार, विकासखंड स्तर शिक्षादूत एवं प्राथमिक शाला उत्कृष्ट प्रधान पाठक पुरस्कार सहित पूर्व माध्यमिक शाला पुरस्कार शामिल है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment