छत्तीसगढ़ Sarguja

सरगुजा के एलुमिना रीफायनरी में चार मजदूरों की मौत, कोयला बंकर गिरने से हुआ हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

by admin on | Sep 9, 2024 02:00 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सरगुजा के एलुमिना रीफायनरी में चार मजदूरों की मौत, कोयला बंकर गिरने से हुआ हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सरगुजा: सरगुजा में रविवार को एलुमिना रीफायनरी में बड़ा हादसा हो गया. प्लांट में कोयला बंकर गिरने से 8-9 मजदूर दब गए. इनमें से कुछ मजदूरों को बाहर निकाला गया है. हादसे में 4 मजदूरों के मौत की पुष्टि हुई है. वहीं घायल मजदूरों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है।

कई मजदूरों की हालत गंभीर: जानकारी के मुताबिक एलुमिना रीफायनरी में सुबह 11 बजे कोयला लोड हॉपर नीचे गिर गया. हॉपर से ब्रायलर तक कोयला ले जाने वाली बेल्ट भी फ्रेम सहित नीचे गिर गई. हादसे के दौरान मौके पर काम कर रहे 8 से 9 मजदूर हॉपर और कोयले में दब गए. इसके बाद प्लांट में अफरा तफरी मच गई. 8-9 मजदूरों के नीचे दबने की आशंका जताई जा रही है. दोपहर 12.30 बजे तक पांच मजदूरों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया. हॉपर के नीचे अभी भी चार मजदूरों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है. इनमें कुछ की हालत गंभीर है।

"कुल 10 लोग शिफ्ट में काम कर रहे थे. इनमें 4 की मौत हो चुकी है और लोग घायल हैं. घायलों का इलाज जारी है. और भी मजदूरों के दबे होने की संभावना है. ये सभी यूपी-बिहार और एमपी के रहने वाले मजदूर थे.हादसे का कारण जांच का विषय है जांच की जा रही है." -अंकिता तिवारी, तहसीलदार

"कोयला का बंकर गिरने से कई मजदूर दब गए. कुछ की मौत हो गई है. सभी को मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर लाया गया. प्लांट में काफी मजदूर काम कर रहे थे." -मजदूर

ओवरलोड के कारण हुआ हादसा: इधर, घटना की सूचना पर रघुनाथपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कंपनी के प्लांट में हाइड्रा और जेसीबी मंगाकर और गैस कटर से लोहे को काटकर मलवा हटाया जा रहा है. वहीं, घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला. ग्रामीणों ने विरोध जताया है. जानकारी के मुताबिक कोयला लोड जो हॉपर गिरा है, उसमें पहले भूसा भरा जाता था. भूसे से प्लांट का ब्रायलर चलता था. 1 सितंबर से इस हॉपर में कोयला डाला जाने लगा. कोयले से ब्वॉयलर चलाया जा रहा था. हॉपर भूसा भरने की क्षमता के हिसाब से बनाया गया था, जबकि कोयला भरे जाने से हॉपर ओवरलोड हो गया और ये हादसा हुआ.

"एलुमिना रिफायनरी में आज सुबह कोयला बाकेट हापर गिर गया. जानकारी के अनुसार घटना में चार व्यक्ति की मौत हुई है." -पुलिस

विधायक पहुंचे मौके पर: इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र के विधायक प्रबोध मिंज भी मौके पर पहुंचे और स्थिती का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा, " हादसे में घायल लोगों की मदद करने के उद्देश्य से पहुंचे हैं. मैं कोई टेक्निकल व्यक्ति तो नहीं हूं कि ये समझ सकूं कि क्या लापरवाही थी? कांग्रेस की सरकार में इसे शुरू किया गया था? क्या नियम शर्ते हैं? उन्हें देखना होगा, ये जरूर है कि देखने पर पता चलता है कि बाकी की फैक्ट्रियों में जैसी सुरक्षा व्यवस्था दिखती है वैसा यहां कुछ भी नही है. ना ही इंजीनियर है. ना ही कोई जिम्मेदार व्यक्ति है. जो कुछ बता सके. इसकी जांच होगी और अगर गलतियां पाई गई तो कार्रवाई भी होगी."

"इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. 1 को ज्यादा चोट आई है. 2 को मामूली चोट हैं, इस मामले में निश्चित ही एफआईआर होगी. हम जांच करेंगे और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी." -योगेश पटेल, एसपी सरगुजा

"हॉपर गिरने से कई मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में दस से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. सरकार को खुद संज्ञान लेकर इस मामले की जांच करानी चाहिए. जो भी इस लापरवाही में दोषी है उनको सजा जरुर मिलनी चाहिए." -दीपक बैज, पीसीसी चीफ, छत्तीसगढ़

मृतकों का नाम:

  • प्रिंस राजपूत, बिछिया थाना, जिला मंडला, मध्य प्रदेश
  • मनोज राजपूत, नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश
  • करण पिता कारू, खुर्द थाना, फतेहपुर, गया, बिहार
  • रामेश्वर मांझी, कट्ठाडीह थाना, फतेहपुर , गया, बिहार

घायलों के नाम:

  • अनमोल राजपूत , मंडला, मध्य प्रदेश निवासी
  • आकाश चंद्रवंशी
  • महिपाल

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment