छत्तीसगढ़ Sarguja

कंवरपारा, माझापारा में लोगों के उल्टी-दस्त, रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने किया निरीक्षण

by admin on | Sep 12, 2024 05:45 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


कंवरपारा, माझापारा में लोगों के उल्टी-दस्त, रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने किया निरीक्षण

अम्बिकापुर :- अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम कंठी में बुधवार को मितानिन एवं मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा कंवरपारा, माझापारा में लगभग 21 सदस्य उल्टी व दस्त से पीड़ित होने की सूचना मिलते ही कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा तत्काल जिला सर्विलेंस अधिकारी, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, जिला माइक्रोबायोलाजिस्ट व मेडिकल लैब टेक्नीशियन तथा विकासखण्ड रैपिड रिस्पॉन्स दल द्वारा उक्त ग्राम के पारों का निरीक्षण किये जाने के लिए निर्देशित किया।

सीएमएचओ सरगुजा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि 21 मरीज उल्टी-दस्त से प्रभावित है। जानकारी मिलते ही प्रभावित ग्राम में तत्काल शिविर का आयोजन किया गया है, 12 मरीजों का उपचार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, 01 मरीज होली क्रॉस हास्पिटल, 07 मरीजों का शिविर में ही ईलाज किया जा रहा है तथा 01 मरीज की मृत्यु ईलाज के दौरान हो गई है। मृत मरीज के मौत का स्पष्ट उल्लेख नहीं है। 

इस संबंध में संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक को पत्राचार कर प्रतिवेदन मांगा गया है, जिससे कि मृत्यु का स्पष्ट कारण पता चल सके। उन्होंने बताया कि ग्राम कंठी के कंवरपारा में खुखड़ी एवं पुटु खाने तथा माझापारा में उल्टी-दस्त का कारण संभवतः संक्रमित पानी पीने बताया गया है। उन्होंने बताया कि जिस स्रोत को पानी उपयोग किया जा रहा है, उस पानी का अलग-अलग 03 जगह से सैम्पल एकत्रित कर जांच हेतु माइक्रोबॉयोलॉजी लैब मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर भेजा गया है तथा स्टूल सैम्पल भी एकत्र कर लैब भेजने हेतु निर्देशित किया गया है।

वर्तमान में सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है एवं उपचाररत है। विकासखण्ड स्तरीय काम्बेट दल के द्वारा घर-घर भ्रमण कर उल्टी-दस्त एवं अन्य मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी ली जा रही है। प्रभावित मरीजों के घर के अन्य सदस्यों को  स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओ.आर.एस. एवं जिंक टेबलेट प्रदाय कर उनके सेवन करने हेतु बताया गया है। इस वर्षा ऋतु में महामारी संभावित ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रति दिवस शिविर लगाकर एवं मितानिनों को घर-घर भेजकर उल्टी-दस्त के मरीजों की जानकारी ली जा रही है  और जिस भी घर में कोई भी एक मरीज उल्टी-दस्त के पाये जाने पर तत्काल उसका उपचार नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment