छत्तीसगढ़ Sarguja

शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी,मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

by admin on | Sep 16, 2024 07:13 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी,मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

अंबिकापुर :-  सरगुजा पुलिस द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 16/08/24 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिडि़ता की जानपहचान सोशल मीडिया के जरिये रायगढ़ निवासी घनश्याम महंत से हुआ था कि घटना दिनांक 22/09/18 कों आरोपी घनश्याम महंत पिडि़ता कों अपने किराये के रूम में ले जाकर शादी करने का झांसा देते हुए जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया है, घटना दिनांक के पश्चात भी आरोपी द्वारा लगातार पिडि़ता के साथ दिनांक 05/11/22 तक जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया गया हैं, और अब आरोपी पिडि़ता से शादी करने से इंकार कर रहा हैं, मामले मे प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 483/24 धारा 376 (2) (ढ) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश कर आरोपी के गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम कों रायगढ़ रवाना किया गया था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम घनश्याम महंत उम्र 31 वर्ष साकिन कटईपाली थाना छाल जिला रायगढ़ का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीगार निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक देवेंद्र पाठक, अनिल सिंह परिहार शामिल रहे।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment