छत्तीसगढ़ Sarguja

सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर अंबिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने " स्वच्छ भारत कार्यक्रम( स्वच्छता ही सेवा )"का किया आयोजन

by admin on | Sep 28, 2024 02:57 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर अंबिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने " स्वच्छ भारत कार्यक्रम( स्वच्छता ही सेवा )"का किया आयोजन

स्वच्छ भारत कार्यक्रम ( स्वच्छता ही सेवा )

अंबिकापुर  -: 28 सितंबर 2024 । सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर अंबिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत दिनांक  28/09/24 को " स्वच्छ भारत कार्यक्रम( स्वच्छता ही सेवा )"का आयोजन  सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम  अधिकारी ( रा.से.यो. ) श्रीमती रानी रजक के नेतृत्व में  करायी गयी। स्वच्छता ही सेवा  कार्यक्रम के अंतर्गत आज गोद ग्राम डिगमा मे " स्वच्छता संवाद  "का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे श्रीमती ममता चौहान, रूबी सोनी,सुमन्ति खाखा, प्रतिमा चौहान, कुसुम मिंज, नेहा कंसारी,  हेमंती  खाखा, प्रीति तिवारी, रजनीश मिश्रा,मितानिन दीदी ओ एवं स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।

 स्वच्छता संवाद में कुसुम दीदी द्वारा बताया गया कि हमे गीला कचरा, सूखा कचरा दोनों को अलग -अलग रखने का आग्रह किया, साथ ही हमे आसपास को स्वच्छ रखने का संदेश दिया,तत्पश्चात निराशो टोप्पो जी ने बताया कि हमे लड़कियों की का सम्मान करना चाहिए, उनके कार्यों मे हमे हाथ बताना चाहिए। तत्पश्चात ममता चौहान जी ने बताया कि हमे महिलाओं का सम्मान करना चाहिए, तथा महिलाओं एवं पुरुषो के साथ सम्मान करना चाहिए, तथा हमे कचरा कभी भी बाहर इधर उधर नहीं फेकना चाहिए बल्कि स्वच्छता वालो को एककठा करने देना चाहिए , तथा आसपास को स्वच्छ रखना चाहिए। तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्रीमती उर्मिला यादव द्वारा कार्यक्रम के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दी गयी, तथा बताया गया कि हमे गंदगी नहीं फैलाने,आसपास को स्वच्छ रखने एवं पेड़ लगाने  उनकी रक्षा करने का संदेश दिया गया साथ ही आभार प्रदर्शन कर  कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम मे महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी (रा. से. यों.)श्रीमती रानी रजक, समस्त शैक्षणिक कर्मचारी श्रीमती उर्मिला यादव ,श्रीमती प्रिया लता जायसवाल, श्री मिथिलेश कुमार गुर्जर, श्रीमती प्रीति साहू,सविता यादव,राधिका चौहान ,सीमा बंजारे,पूजा रानी, अशैक्षणिक कर्मचारियों श्रीमती गोल्डन सिंह, श्री नितेश कुमार यादव श्री सुंदर राम,  डिगमा ग्रामीण जनों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment