छत्तीसगढ़ Sarguja

सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर अंबिकापुर ने किया स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन

by admin on | Sep 30, 2024 03:15 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर अंबिकापुर ने किया  स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन

स्वच्छ भारत कार्यक्रम ( स्वच्छता ही सेवा )

अंबिकापुर :-  30 सितंबर 2024 । सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर अंबिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत दिनांक  30/09/24  को " स्वच्छ भारत कार्यक्रम( स्वच्छता ही सेवा )"का आयोजन  सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम  अधिकारी ( रा.से.यो. ) श्रीमती रानी रजक के नेतृत्व में  करायी गयी । स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आज स्वयंसेवकों द्वारा अंबिकापुर के विभिन्न विद्यालयों मे छात्रों द्वारा स्वच्छता जागरूकता हेतु " स्वच्छता कार्ड "का निर्माण कराया गया। स्वच्छता कार्ड पर  विभिन्न प्रकार के स्लोगन -एक कदम स्वच्छता की ओर, सभी रोगों की एक दवाई, घर मे रखे साफ सफाई और विभिन्न प्रकार के स्लोगन, चित्रों का प्रयोग करके स्वच्छता कार्ड का निर्माण कराया गया। तथा सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया साथ ही बताया गया कि आसपास को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखने से हम स्वस्थ रहते है, रोगों से दूर रहते है, साफ सुथरे वातावरण मे रहने से मानसिक शांति और सकारात्मक माहौल का निर्माण होता है, यदि हम व्यक्तिगत स्वच्छता का पालन करके हम अपने परिवार और समाज के लिए एक अच्छा उदाहरण बन सकते है।


कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा,कार्यक्रम अधिकारी (रा. से. यों.)श्रीमती रानी रजक, समस्त शैक्षणिक, अशैक्षणिक कर्मचारियों एवं सभी विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगणो, विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों की सहभागिता रही।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment