छत्तीसगढ़ Sarguja

कलेक्टर पहुंचे घटोन ग्राम, सड़क निर्माण की जानकारी ली

by admin on | Oct 8, 2024 03:15 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


कलेक्टर पहुंचे घटोन ग्राम, सड़क निर्माण की जानकारी ली

अम्बिकापुर -: कलेक्टर विलास भोसकर मंगलवार को विकासखण्ड लखनपुर में ग्राम पंचायत पटकुरा के आश्रित ग्राम घटोन पहुंचे। इस दौरान डीएफओ तेजस शेखर, एसडीएम बनसिंह नेताम, सहित प्रशासनिक अमला नदी पार कर लगभग 5 किलोमीटर घाट-पहाड़ चढ़कर ग्राम घटोन पहुंचा। उन्होंने सड़क निर्माण की स्थिति का जायजा लिया तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। गांव में 35 परिवार निवासरत हैं।  

कलेक्टर भोसकर ने ग्रामवासियों से मिलकर उनकी समस्या एवं आवश्यकता के सम्बन्ध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने ग्राम में पानी की समस्या के सम्बन्ध में बताया, कलेक्टर भोसकर ने कुआं निर्माण के निर्देश देते हुए घरों में पेयजल पहुंचाने पाइप लाइन किए जाने निर्देशित किया। उन्होंने बिजली हेतु सोलर हाई मास्ट लाइट प्रदान किए जाने, सामुदायिक शौचालय बनाए जाने के लिए निर्देशित किया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि प्रसव हेतु महिलाओं को कुन्नी जाना पड़ता है, कलेक्टर भोसकर ने मितानीन की नियुक्ति हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान कलेक्टर भोसकर ने प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र में फ्लोर टाइल्स लगाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने ग्राम में ही बच्चों के टीकाकरण हेतु निर्देशित किया।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment