छत्तीसगढ़ Surajpur

नगरीय निकायों में अधोसंरचना निर्माण की दिशा में करें कार्य : कलेक्टर

by admin on | Oct 8, 2024 03:27 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


नगरीय निकायों में अधोसंरचना निर्माण की दिशा में करें कार्य : कलेक्टर

सूरजपुर -: कलेक्टर रोहित व्यास ने आज नगरीय निकाय की मासिक समीक्षा बैठक ली। जिसमें नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के सीएमओ, अभियंता और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 

इस समीक्षा बैठक में स्वच्छता कार्यक्रम, पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन, राजस्व वसूली, यूजर चार्ज कलेक्शन और अवैध नल कनेक्शन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा उन्होंने भविष्य को लेकर नगरों के विकास की दिशा में निर्देश दिए। उन्होंने भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए सभी सीएमओ को निर्देशित  करते हुए कहा कि लोगों के लिए इंडोर, आउटडोर स्टेडियम, रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट, लाइब्रेरी जैसे आधारभूत संरचनाओ को विकसित करने की दिशा में कार्य करें।

बैठक में व्यास ने सभी नगरीय निकायों में सौंदर्यीकरण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सभी गतिविधियों को बेहतर तरीके से लागू करने व तालाब, चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के साथ साफ सफाई और ज्यादा बेहतर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण के लक्ष्य को शत प्रतिशत में पूर्ण करने के निर्देश दिए। पीएम आवास को लेकर लापरवाही करने पर उन्होंने सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन और नगरीय निकाय के लिए राजस्व वसूली प्राथमिकता वाला कार्य है। जिले का निरंतर विकास हो इसके लिए उन्होंने संपत्ति व समेकित कर के साथ-साथ जल कर, दुकानों का किराया, यूजर चार्ज इत्यादि की वसूली सख्ती से करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि निकाय के कार्यों में सकारात्मक सहयोग न मिलने पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अवैध होर्डिंग और  अतिक्रमण पर भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा कलेक्टर व्यास ने जिले के नगरीय निकाय में आवारा पशुओं के प्रबंधन को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सड़कों पर घुमन्तु पशुओं का जमावाड़ा न लगे इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करें। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वनय के संबंध में विस्तृत चर्चा कर, स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना, आयुष्मान कार्ड निर्माण, पौधरोपण की स्थिति, अधोसंरचना निर्माण की स्थिति, सुग्घर वार्ड कार्यक्रम अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के क्रियान्वयन सहित अन्य विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment