छत्तीसगढ़ Sarguja

सेंट जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर एवं सेंट जोन्स उच्चतर मा. विद्यालय नावापारा अंबिकापुर मे" एड्स जागरूकता कार्यशाला" का किया गया आयोजन

by admin on | Oct 16, 2024 02:57 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सेंट जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर एवं सेंट जोन्स उच्चतर मा. विद्यालय नावापारा अंबिकापुर मे" एड्स जागरूकता कार्यशाला" का किया गया आयोजन

अंबिकापुर  :- सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन के संयुक्त तत्वाधान मे दिनांक 15/10/2024 से 21/10/2024 तक" एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान " सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा जी के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी (रा. से. यों.)श्रीमती रानी रजक  एवं रेड रिबन क्लब नोडल अधिकारी श्रीमती प्रीति साहू के नेतृत्व में करायी जा रही है ।

एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 16/10/2024 को  सेंट जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर एवं सेंट जोन्स उच्चतर मा. विद्यालय नावापारा अंबिकापुर मे" एड्स जागरूकता कार्यशाला" का आयोजन कराया गया।

जिसके अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा एड्स के बारे मे बच्चों को विस्तार से बताया गया कि ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) वह वायरस है जो एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) का कारण बनता है। जब कोई व्यक्ति एचआईवी से संक्रमित होता है, तो वायरस हमला करता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देता है। तथा एड्स के लक्षण,एड्स से होने वाले रोग, तथा एड्स के उपचार,एड्स से बचने के विभिन्न तरीको के बारे मे बताया गया साथ ही बच्चों के द्वारा  किये गये प्रश्नों का उत्तर भी दिए गये।बच्चों से एड्स के बारे मे चर्चा किया गया। तथा एड्स से बचने के  विभिन्न तरीका बताया गया।

 कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा जी, कार्यक्रम अधिकारी (रा. से. यों.) श्रीमती रानी रजक एवं रेड रिबन क्लब नोडल अधिकारी श्रीमती प्रीति साहू  एवं   सुश्री सीमा बंजारे,श्रीमती गोल्डन सिंह, श्री नितेश साहू, श्री सुंदर राम एवं विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगणों एवं स्वयंसेवकों की सहभागिता रही।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment