by admin on | Nov 5, 2024 05:54 PM
कहीं अगला नंबर आपका तो नहीं...अपराधों का गढ़ छत्तीसगढ़...!
लूटपाट, हत्या व अपराधों में सुर्खियां बटोरता आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कहे जाने वाला छत्तीसगढ़...!
जुर्म करना पाप है पुलिस तुम्हारा बाप है पुलिस ने निकाला जुलूस..!
प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सीएम साय ने गृह विभाग के आला अधिकारियों को दी थी चेतावनी
"आदित्य गुप्ता"
अंबिकापुर- अंबिकापुर में अपराधी बेखौफ हैं। आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस का खौफ अपराधियों के मन से हटता हुआ नजर आ रहा है आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने अधिकारियों की क्लास ली थी जिसमें उन्होंने सख्त आदेश देते हुए कहा था पुलिस का खौफ अपराधियों के मन बैठाएं, जिम्मेदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदारों पर गाज गिरेगी।
आपको बता दें कि मां महामाया की नगरी अंबिकापुर शहर भी अपराधों में पीछे नहीं रहा है आए दिन सुर्खियां बटोरता नज़र आ रहा है रविवार की रात शहर के मायापुर स्थित वार्ड क्रमांक 22 के कांग्रेस पार्षद सतीश बारी के साथ बदमाशों ने जमकर गाली-गलौज करते हुए उत्पात मचाया है । इसके बाद उनके घर पर भी हमला कर दिया। बदमाशों ने घर के खिडक़ी- दरवाजे को तोड़ दिया। घटना सीसीटीवी में कैद भी हुई है।घटना के बाद से वार्ड के लोगों में भारी गुस्सा है. वारदात वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना का वीडियो भी रिकार्ड हुआ है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बदमाश युवकों द्वारा ताबड़तोड़ उत्पात मचाया गया है। वीडियो चांदनी चौक चौराहा का बताया जा रहा है। वीडियो में नशेड़ी बदमाश साथियों के साथ जमकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। हाथों में डंडे लिए बदमाश मारपीट व दरवाजे पर खिड़कियों पर तोड़फोड़ कर रहे हैं। इस पूरे कांड का वीडियो वायरल हो रहा है।पार्षद की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों का जुलूस निकालकर कोर्ट तक ले गई। ताकि बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ बना रहे। शहर के मायापुर निवासी सतीश बारी वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद हैं। रविवार की रात को मोहल्ले के गणेश उर्फ गोलू नशे में धुत होकर पार्षद के घर पहुंचा और कहा कि मेरा किसी से विवाद हो गया है। आप मेरे साथ चलिए। पार्षद ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर पार्षद के साथ गाली-गलौज करने लगा।इसके बाद पार्षद थाना पहुंचकर गणेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रहे थे। तभी गणेश ने अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ पार्षद के घर पर हमला कर दिया। सभी लाठी-डंडे व तलवार से लैस थे। बदमाशों ने पार्षद के घर के दरवाजे, खिडक़ी को तोड़ डाला है। पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, प्रार्थी सतीश बारी के द्वारा आरोपीगणों के घटना कारित करने उपरांत फेंककर गये डण्डा को रखा था जिसे पेश करने पर जप्त किया गया है। तथा घटना में टुट फुट हुवे खिडकी का कांच, एवं दरवाजे के टूटे हुए पल्ला को भी जप्त किया गया है। दौरान विवेचना घटनास्थल का सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन पर आरोपीगण गणेश उर्फ गोलु, रितेश पाण्डेय एवं प्रभु साहु का पहचान होने पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)गणेश कोरवा उर्फ गोलु पिता अनिल कोरवा उम्र 26 वर्ष साकिन मायापुर, (02)रितेश पाण्डेय पिता मिथलेश पाण्डेय उम्र 28 वर्ष साकिन चौक मायापुर शास्त्री आटो मोबाईल के पास (03) प्रभु साहु पिता विजय साहु उम्र 26 वर्ष साकिन विक्टोरिया पब्लिक स्कूल के पास अम्बिकापुर का होना बताया गया, आरोपियों से घटना के संबंध में पुछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, घटना मे शामिल अन्य आरोपी घटना के पश्चात से फरार हैं, फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा हैं, जल्द ही अन्य सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली जायगी।
सीएम के गृह जिले में गुण्डागर्दी चरम पर,.आम नागरिक के बाद इनके आतंक से पुलिस व पत्रकार तो थे ही प्रताड़ित अब जनप्रतिनिधि भी नहीं है सुरक्षित...!
सीएम के गृह जिले में गुण्डागर्दी चरम पर, अपराधियों पर लगाम कसने की बात करने वाली भाजपा सरकार के गृह जिले में गुंडे बदमाशों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। गुंडे बदमाशों के द्वारा आम नागरिक से तो आय दिन मारपीट की घटनाएं सामने आती रही है लेकिन सूरजपुर में पुलिस परिवार की हत्या का मामला हो या पत्रकारों के साथ मारपीट का मामला अब जनप्रतिनिधियों को भी निशाना बनाया गया है। इस तरह की घटनाओं से यह साबित होता है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी गुंडे बदमाशों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रहे हैं। वहीं इस प्रकार की घटनाओं से आम जनता में भय का वातावरण बना हुआ है।
छत्तीसगढ़ की फिजा खराब करने पर सख्ती से निपटें प्रशासन...!
मुख्यमंत्री साय ने अफसरों को साफ हिदायत दी है कि यदि पुलिस की वजह से कहीं से भी अपराध को बढ़ावा मिलने की खबर आती है, तो वहां के अधिकारियों पर सबसे पहले कार्रवाई होगी। इसलिए शांति के टापू कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ की फिजा खराब करने वालों पर सख्ती से पेश आएं, भले की कितना भी रसूखदार व्यक्ति और अपराधी क्यों न हो।
नशेड़ियों व नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने की है जरूरत..!
मुख्यमंत्री ने कहा, स्थानीय स्तर पर होने वाली घटनाओं पर पुलिस की पैनी नजर होनी चाहिए और इन घटनाओं के संभावित परिणाम पर भी विचार किया जाना चाहिए। अपराधों को रोकने के लिए नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जाए। गांजा, अवैध शराब, ड्रग्स की तस्करी पर मुस्तैदी से एक्शन हो।
सीएम का सख्त आदेश आला अफसर क्षेत्र में अनिवार्य रूप से करें पेट्रोलिंग
सीएम ने कहा, पुलिस के आला अफसर भी अनिवार्य रूप से पेट्रोलिंग करें। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौक चौराहों के साथ ही संवेदनशील इलाकों में नियमित रूप से पुलिस की पेट्रोलिंग होती रहनी चाहिए। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल, दुकानों, होटलों आदि रात्रि के समय पर निर्धारित समय पर बंद होनी चाहिए। बीयर बार एवं होटल निर्धारित समय पर बंद हों।
जुर्म करना पाप है पुलिस तुम्हारा बाप है पुलिस ने निकाला जुलूस..नहीं करेंगे गुंडागर्दी।
पार्षद के साथ गाली गलौज करने व घर पर तोडफ़ोड़ करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों आरोपियों को कोतवाली से जुलूस की शक्ल में पैदल ही चलाते हुए कोर्ट लाई, ताकि बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ बना रहे और लोग इनसे न डरें। वहीं इस दौरान तीनों आरोपी बोल रहे थे-अब हम गुण्डागर्दी नहीं करेंगे। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक वंश नारायण शर्मा, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक चंचलेश सोनवानी एवं थाना कोतवाली के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।