by admin on | Nov 5, 2024 06:16 PM
अम्बिकापुर में श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से...
श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हेतु यज्ञ स्थल पर आयोजन समिति एवं श्रद्धालुगण लगे तैयारी में..!
महायज्ञ में तन, मन और धन से सहयोग करने वालों की इक्कीस पीढियों का होता है उद्धार- जगतगुरु स्वामी ब्रह्मदेवाचार्य महाराज
"आदित्य गुप्ता"
अम्बिकापुर -: आगामी 11 नवंबर से अम्बिकापुर नगर में श्री यज्ञाधीश - (छत्तीसगढ़ पीठाधीश्वर) जगतगुरु स्वामी ब्रह्मदेवाचार्य महाराज के सानिध्य में शुरू होने वाले श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी को लेकर श्रद्धालुओं एवं कार्यकर्ताओं की सक्रियता देखने को मिल रही है। बैठक में समिति के लोगों के द्वारा यज्ञ को सफल बनाने को लेकर अपना अलग-अलग विचार दिया जा रहा है काफी हरसोलश के साथ में सभी मिलकर कार्यक्रम की तैयारी में लग चुके हैं। साथ ही कार्यक्रम की तैयारी को लेकर साप्ताहिक बैठक बुलाने की बात कही गई थी जो लगातार समीक्षा बैठक के तौर पर जारी भी है । जिसमें क्षेत्र के सभी लोगों को बैठक में पहुंचकर यज्ञ की तैयारी पर चर्चा करने की बात कही गई थी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। समिति के लोगों द्वारा बताया गया कि वे अपने- अपने वार्ड एवं आसपास के लोगों के पास जाएंगे और वहां पर के अन्य लोगों को भी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बैठक में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करेंगे। हालांकि बैठक में सभी लोगों के द्वारा एक स्वर से यज्ञ को सफल बनाने को लेकर अपनी अपनी राय व स्वीकृति दी गई।१२ कुण्डीय श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ हेतु मनकामेश्वर महादेव मंदिर नमना कला में लगातार बैठक आहूत की जा रही है । यज्ञाधीश - (छत्तीसगढ़ पीठाधीश्वर) जगतगुरु स्वामी ब्रह्मदेवाचार्य जी महाराज ने बताया कि जो भी इस महायज्ञ को सम्पन्न कराने में अपना तन, मन और धन से सहयोग करते हैं उनकी आने वाली इक्कीस पीढियों का उद्धार होता है। बैठक का संचालन यज्ञनारायण रामानुज श्रीवैष्णवदास जी के द्वारा किया गया ।बैठक में यज्ञ समिति का गठन कर कार्यक्रम के रूपरेखा, प्रचार प्रसार विभिन्न विषयों पर चर्चाएं की गयी। बैठक में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से सनातन बंधुओं की उपस्थिति हो रही है।