by admin on | Nov 8, 2024 04:09 PM
जशपुरनगर -: सरगुजा कमिश्नर गोविंद राम चुरेंद्र ने विगत दिवस जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड का आकस्मिक निरीक्षण किया और जनपद कार्यालय के सभा कक्ष में विकास खंड अधिकारियों की धान खरीदी के संबंध में बैठक ली। इस अवसर पर ए के तिर्की सहायक पंजीयक, ए के आजाद , नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक जशपुर जनपद सीईओ, खाद्य निरीक्षक बगीचा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
सरगुजा कमिश्नर ने धान खरीदी केंद्र में सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। खरीदी केंद्र में काटा बांट, कम्प्यूटर आपरेटर , तराजू बाट और किसानों के लिए छाया पानी, पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अवैध धान को रोकने के लिए टीम गठित करने के लिए कहा और कोचिया बिचौलिए की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सरगुजा कमिश्नर ने धान खरीदी केन्द्र बगिचा में सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सरगुजा कमिश्नर ने कहा कि 14 नवंबर से धान खरीद शुरू होने वाला है। उन्होंने जिले के लघु और सीमांत किसानों से भी प्राथमिकता से खरीदी करने के निर्देश दिए हैं।