छत्तीसगढ़ Manedragh

साफ सफाई की कमी से फैल रही डेंगू बीमारी, नगर निगम ने एससीएल पर लगाया सफाई ना करने आरोप

by admin on | Nov 8, 2024 04:10 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


साफ सफाई की कमी से फैल रही डेंगू बीमारी, नगर निगम ने एससीएल पर लगाया सफाई ना करने आरोप

मनेंद्रगढ -: चिरमिरी भरतपुर जिले के नगर पालिका निगम में चिरमिरी में पिछले एक माह से चिरमिरी क्षेत्र में लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे है। डाक्टरों की माने तो इसके पीछे का वजह कालोनियों के आस पास साफ सफाई की कमी मुख्य कारण है। इस मामले में नगर निगम आयुक्त का कहना है कि हमारी टीम साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है, समय समय पर दवाइयों का छिड़काव, मच्छरों से बचाने के लिए चरणबद्ध तरीके से फागिंग कराई जा रही है। उक्त कार्य क्षेत्र के 40 वार्डों में किया जा रहा है किंतु इस दिशा में SECL ध्यान नहीं दे रहा है। SECL साफ सफाई को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है । SECL टेंडर जरूर निकाल रहा है लेकिन सफाई कालोनियों में साफ सफाई नहीं हो रही है, निगम आयुक्त ने आगे कहा है कि हम नोटिस देंगे कि जल्द SECL कालोनियों की सफाई की जाय। अस्पतालों में टेस्टिंग के दौरान सामने आ रहे डेंगू के मरीजों को लेकर सीएचसी चिरमिरी इंचार्ज डॉ अभिषेक तिवारी ने डेंगू के लक्षणों की पहचान होने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचने की सलाह दी ताकि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोका जाय, इसके साथ ही अब तक आए डेंगू के मरीजों की कुल संख्या सहित उपचार के बाद ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा भी पेश किया। फिलहाल साफ सफाई के मुद्दे पर दोनों संस्थान SECL और नगर निगम एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ने में लगे है किंतु साफ सफाई नियमित कार्य है जो दोनों संस्थान की जिम्मेदारी है अब आगे देखना होगा कि खबर लगने के बाद दोनों संस्थान सफाई को लेकर कितना सक्रिय होते है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment