by admin on | Nov 10, 2024 06:25 PM
सूरजपुर –: जिले में हाथियों ने पंडो जनजाति के दो बच्चों को कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात करीब 1 बजे सोते समय हाथियों का झुण्ड झोपड़ी में घुस गया। पति-पत्नी और 3 बच्चों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन दो बच्चे नहीं निकल सके। जिन्हें हाथियों ने बुरी तरह कुचल दिया।
यह पूरा मामला सूरजपुर वनमंडल क्षेत्र के प्रेमनगर के महेशपुर के आश्रित गांव चितखई का है। जहां जंगल में पूरा परिवार झोपड़ी बनाकर रह रहा था। 11 हाथियों के दल ने झोपड़ी को भी तहस-नहस कर दिया है। जंगल के पास ही हाथी डटे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि, बिखू पंडो अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रहा था। हाथियों का दल अचानक झोपड़ी के पास पहुंचकर तोड़ने लगा। पति- पत्नी और तीन बच्चे भाग गए, लेकिन बिसू पंडो के दो बच्चे गहरी नींद में थे। इसलिए भागने में देरी हो गई। हाथियों ने उन्हें पटककर मार डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के डीएफओ आरआर पैकरा, फॉरेस्ट एसडीओ अनिल सिंह, प्रेमनगर रेंजर रामचंद्र प्रजापति मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।