by admin on | Nov 14, 2024 01:54 PM
बिलासपुर -: मरवाही थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने पीड़ित युवती को पूछताछ के बहाने थाने बुलाकर अश्लील हरकतें की। युवती की शिकायत पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एसपी भावना गुप्ता ने प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराई जा रही है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रहने वाली युवती ने क्षेत्र के ही एक युवक के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। युवती ने आरोप लगाया है कि मरवाही थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिलीप बंजारे ने उसे घटना के संबंध में पूछताछ के लिए थाने बुलाया। युवती ने बताया कि थाने के एक सुनसान कमरे में ले जाकर प्रधान आरक्षक ने उसके साथ अश्लील हरकतें की। इसका विरोध करने पर प्रधान आरक्षक ने आरोपित युवक के पक्ष में जांच रिपोर्ट बना देने की बात कही। युवती ने कमरे से निकलकर तत्काल इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी।
इस पर थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर युवती ने मामले की शिकायत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एसपी के कार्यालय में की। शिकायत पर एसपी भावना गुप्ता ने प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर राजपत्रित अधिकारी को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंप दिया। इधर युवती बुधवार 13 नवंबर को आइजी कार्यालय पहुंची। उसने आरोप लगाया है कि एसपी कार्यालय में शिकायत के बाद से प्रधान आरक्षक प्रतिदिन रात को उसे काल कर गंदी बातें करता है।
इसका विरोध करने पर युवती को धमकियां देता है। युवती की शिकायत पर आइजी ने मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।