by admin on | Nov 14, 2024 02:00 PM
अम्बिकापुर -: सरगुजा जिले के दरिमा मुख्य मार्ग पर ग्राम कंठी के पास एक भयानक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक और स्कूटी को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की जान चली गई। इस हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया, जिससे वाहन धू-धू कर जल उठा।
हादसे में मारे गए पति-पत्नी
हादसे में बाइक सवार रमेश प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, इलाज के दौरान पति-पत्नी मीरावर्मा और विजयवर्मा की भी मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। जानकारी के अनुसार, मीरावर्मा और विजयवर्मा सड़क किनारे ठेले पर खाना खा रहे थे, जब यह दुर्घटना घटी।
घटना के बाद आक्रोशित भीड़ का उग्र रूप
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर स्कॉर्पियो में आग लगा दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।