छत्तीसगढ़ Sarguja

सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर अंबिकापुर मे किया गया " इंडक्शन प्रोग्राम एवं बाल दिवस "का आयोजन

by admin on | Nov 14, 2024 02:05 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर अंबिकापुर मे किया गया " इंडक्शन प्रोग्राम एवं बाल दिवस "का आयोजन

  अम्बिकापुर-:  सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर अंबिकापुर सरगुजा मे आज दिनांक 14/11/2024 दिन गुरुवार को  बी. एड प्रथम वर्ष की कक्षाएं प्रारंभ  हुई जिसके अंतर्गत महाविद्यालय मे आज " इंडक्शन प्रोग्राम एवं बाल दिवस "का आयोजन  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्शन एवं  विभागाध्यक्ष श्रीमती रानी रजक के नेतृत्व मे कराया गया।

 कार्यक्रम का शुभांरभ  माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात सभी प्रशिक्षणर्थियों को बाल दिवस की शुभकामनायें दी गयी, एवं इंडक्शन प्रोग्राम की शुरुवात की गयी,

महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष श्रीमती रानी रजक जी द्वारा प्रशिक्षणर्थियों को बाल दिवस की शुभकामनायें दी गयी तत्पश्चात इंडक्शन प्रोग्राम के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी, उनके द्वारा बी. एड पाठ्यक्रम के बारे मे बताया गया, तथा महाविद्यालय एवं इंटर्नशिप के दौरान किये जाने वाले गतिविधियों के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दी गयी,साथ ही साथ बताया गया कि बी. एड हमारा एक ट्रेनिंग कोर्स है जिसको हमे अच्छे से करना है, हमे हमेशा अनुशासन मे रहना है, हमेशा शालीनता,  सहानुभूति का व्यवहार अपनाना है।

 तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा जी द्वारा प्रशिक्षणर्थियों को बाल दिवस की शुभकामनायें दी गयी एवं प्रशिक्षणर्थियों को मार्गदर्शन दिया गया तत्पश्चात  उनके द्वारा बताया गया कि बी. एड शिक्षकों के लिए एक अहम डिग्री है, यह कोर्स  शिक्षकों को शिक्षण क्षेत्र मे सफल करियर  के लिए जरुरी ज्ञान एवं कौशल देता है।तत्पश्चात प्रशिक्षणर्थियों को मतदाता जागरूकता  के बारे मे बताया गया एवं शपथ कराया गया एवं कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा जी,  विभागाध्यक्ष श्रीमती रानी रजक, सहायक प्राध्यापक श्री मिथलेश गुर्जर,श्रीमती प्रीति साहू, सुश्री सविता यादव, श्रीमती राधिका चौहान,सुश्री सीमा बंजारे, सुश्री पूजा रानी, श्रीमती गोल्ड़न सिंह, श्री अजित सिंह परिहार,श्री नितेश कुमार यादव,  श्री सुन्दर राम एवं स्वयंसेवको  की उपस्थिति रही।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment