छत्तीसगढ़ Jaspur

20 लाख के तालाब निर्माण की पेंच में फंसा पंडरापाठ पंचायत”

by admin on | Dec 19, 2024 04:39 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


20 लाख के तालाब निर्माण की पेंच में फंसा पंडरापाठ पंचायत”

क्या पंचायतों में चल रहा भ्रष्टाचार...!

20 लाख के तालाब निर्माण की पेंच में फंसा पंडरापाठ पंचायत”

सचिव की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेड” सचिव को अन्यत्र हटाने तक की कलेक्टर से हुई मांग..!

जशपुर बगीचा:- इन दिनों बगीचा के विभिन्न पंचायतों से तरह तरह की खबरें आ रही हैं किसी पंचायत में भ्रष्टाचार की तो किसी पंचायत में निर्माण कार्य की ऐसा ही एक मामला जिले के बगीचा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरा पाठ से सामने आई है यहां लगभग 20 लाख रु के तालाब निर्माण की शिकायत लेकर ग्रामीण सीधे कलेक्टर के पास पहुंच गए हैं यहां तक कि वहां पदस्थ सचिव कमल नारायण यादव को कहीं अन्यत्र हटाने की मांग भी कलेक्टर से किए हैं ।


जब इसकी जानकारी आईबीएन ट्वेंटी फोर न्यूज तक पहुंची तो आईबीएन ने मामले की पूरी पड़ताल की,  तो पता चला कि शिकायतकर्ताओं ने दिनांक 16/12/2024 को कलेक्टर जनदर्शन पहुंचकर पंचायत सचिव कमलनारायण यादव के ऊपर नवीन तालाब निर्माण को चालू नहीं करने देने के संबंध में तथा सचिव को इस पंचायत से अन्यत्र हटाने की मांग की थी,


ग्रामीणों ने की तालाब निर्माण रोकने की मांग

इधर ग्रामीणों के दो गुटों ने कलेक्टर शिकायत से पूर्व दिनांक 5/10/2024 तथा 20/10/2024 को ग्राम पंचायत में आवेदन दिया कि जहां तालाब की स्वीकृति प्राप्त हुई है वहां विगत कई वर्षों से छठ पूजा की जाती है तथा उक्त स्थान पर मृत मवेशियों को दफनाया भी जाता है इसीलिए तालाब निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाए ।मामले में पंचायत सचिव कमलनारायण यादव ने बताया की इस गांव के लोगों ने ग्राम पंचायत में तालाब निर्माण पर रोक लगाने हेतु आवेदन लगाया है इसलिए वह तालाब का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है जल्दी इसका विकल्प निकल जाएगा और तालाब निर्माण किया जाएगा ।


Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Ad


Leave a Comment