छत्तीसगढ़ Sarguja

आपराधिक षड़यंत्र कारित करने के मामले मे सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, प्रकरण का मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार...!

by admin on | Jan 16, 2025 03:38 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


आपराधिक षड़यंत्र कारित करने के मामले मे सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, प्रकरण का मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार...!

सरगुजा पुलिस का मुखबिर तंत्र निकला काम का...!

क्रिकेट मैच में लाखो- करोडो का सट्टा लगाकर अवैध धन अर्जित करने का कारोबार का हुआ भंडाफोड़....!

आपराधिक षड़यंत्र कारित करने के मामले मे सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, प्रकरण का मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार...!


अंबिकापुर-: सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 13/01/25 कों थाना प्रभारी कोतवाली कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि सरगुजा साइकल स्टोर के सामने सुधीर गुप्ता अपने घर के कमरे मे ऑफिस बनाकर टीवी सेटअप लगाकर क्रिकेट मैच मे ऑनलाइन सट्टा का खेल पैसा रूपया का दाँव लगाकर खेलवा रहा हैं, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो कों अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा अवैध जुआ सट्टा के मामले मे पुलिस टीम कों सख़्ती से कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गये, इसी क्रम मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित शाह (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे थाना कोतवाली एवं साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा सूचना पर मौक़े पर रेड कार्यवाही करने पर सरगुजा सायकल स्टोर के सामने पतली व सकरी गली में पहला कमरा का लोहे का दरवाजा खुला मिला जिसके अंदर प्रवेश करने पर तीन व्यक्ति कुर्सी में बैठ कर एक प्लास्टिक टेवल पर एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक, क्यूआर स्टैण्ड, मोबाईल, रजिस्टर, पैसा, व अन्य सामान रख कर एलईडी टीव्ही में किकेट लिग मैच मे सट्टा खेलते एवं खेलवाते हुए मिले प्रकरण मे पुलिस टीम द्वारा आरोपीण (01) राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की आत्मज प्रयाग राज अग्रवाल उम्र 27 वर्ष साकिन बिलासपुर चौक के पास थाना मणीपुर जिला सरगुजा (02) श्रीकांत अग्रवाल आत्मज स्व. बाबुलाल अग्रवाल उम्र 46 साल साकिन महामाया रोड सुदामा होटल के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर (03) राहुल कुमार सोनी आत्मज शंकर प्रसाद सोनी उम्र 23 साल सा चांदनी चौक शास्त्री नगर थाना कोतवाली अम्बिकापुर* कों मामले मे कल दिनांक कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे बारिकी से पुछताछ करने पर सुधीर गुप्ता के साथ मिलकर हमेशा क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का दांव लगाकर विन बज पोर्टल पर ऑन लाईन सट्टा का खेल खेलना व खेलवाना बताये राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की द्वारा अपने मोबाइल में चलाये जा रहे वाट्सअप नम्बर में सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा बनाये गये ग्रुप जिसमें ग्रुप के सदस्य साथ मिलकर ऑनलाईन सट्टा प्लेटफार्म में जीत हार व लेन देन करना बताया, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कमरे में रखे सामानों के संबंध में पुछताछ करने पर खेलने वाले एवं अन्य लोगों से आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति लेकर उनके नाम से विभिन्न बैंकों में खाता खोलवाकर एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक व मोबाईल सिम लेकर मोबाईल में सिम डालकर फोन पे, गुगल पे, पेटीएम का उपयोग कर पैसा रूपये का लेन देन करना बताया गया हैं, आरोपीगण अर्जुन गुप्ता के साथ मिलकर दुसरे व्यक्तियों के नाम का आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, बैंक का पास बुक तीनों का छायाप्रति से ही बिना धारक के उपस्थिती के ही क्यूआर कोड स्कैनर जनरेट करवाना बताये जाने पर पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल आरोपी अर्जुन गुप्ता का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ कर प्रकरण मे शामिल आरोपी *(04) अर्जुन गुप्ता पिता श्याम सुन्दर गुप्ता उम्र 20 साल साकिन शिकारी रोड नाला के पास थाना अम्बिकापुर* कों भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, आरोपी से घटना के सम्बंध में पुछताछ करने पर दुगना पैसा कमाने के लिए आरोपियों का सट्टा खेलने व खेलवाने में सहयोग करते हुए घटना कारित करना स्वीकार किया गया। मामले मे मुख्य मास्टरमाइंड आरोपी सुधीर गुप्ता फरार चल रहा था, जिसका पुलिस टीम द्वारा सरगर्मी से पता तलाश किया जा रहा था।पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गये थे, इस दौरान पुलिस टीम कों सूचना प्राप्त हुआ कि मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता अपने निवास मे लुक छिपकर रह रहा हैं, पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर मामले मे मुख्य मास्टरमाइंड आरोपी सुधीर गुप्ता की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम (05) सुधीर गुप्ता आत्मज रामलखन गुप्ता उम्र 38 वर्ष साकिन सदर रोड़ सरगुजा साईकल स्टोर के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी से प्रकरण में जप्त शुदा अलग - अलग धारकों का एटीएम, पासबुक, चेक बुक, मोबाइल सीम, आधार कार्ड की मूल प्रति व छायाप्रति के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर पूर्व मे गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर ऑनलाईन स‌ट्टा खेलने व खेलवाने का काम करना सहित अवैध धन के आदान प्रदान हेतु फर्जी खाता खोलवाकर आपराधिक षड़यंत्र कारित करने का अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 38/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 एवं 336(3), 338, 61(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर मामले मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं, मामले मे अग्रिम जांच विवेचना जारी हैं। प्रकरण सदर में आरोपियों व आरोपी सुधीर गुप्ता के घर से जप्त शुदा विभिन्न बैंको का एटीएम कार्ड 234 नग, विभिन्न कंपनी का केवल सिम 77 नग, विभिन्न बैंकों का चेक बुक 78 नग, विभिन्न कम्पनी का मोबाईल सिम लगा 73 नग, विभिन्न बैंकों का पास बुक 81 नग, विभिन्न यूपीआई का बार कोड स्कैनर 08 नग, में से अभी तब 30 बैंक खातों का संबंधित बैंकों से जानकारी प्राप्त करने पर लगभग 15 करोड़ रूपये का ऑनलाईन ट्राजेक्शन किया जाना पाया गया है एवं अन्य बैंकों से जानकारी अप्राप्त है। प्रकरण में आरोपीगण द्वारा उक्त बैंक खातों के माध्यम से बड़े पैमाने पर ऑनलाईन स‌ट्टा के माध्यम से करोडो रूपये का लेन देन किया जाना पाया गया हैं।सम्पूर्ण कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित शाह (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे थाना प्रभारी अम्बिकापुर निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा,अप निरीक्षक दिलिप दुबे, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, महिला आरक्षक किरण अमरावती आरक्षक शिव राजवाड़े, मंटूलाल गुप्ता, नितिन सिन्हा, अलोक गुप्ता, प्रवीण खलखो, दीपक दास, राहुल सिंह, संजीव चौबे, अशोक यादव, बीरेंद्र पैकरा, आनंद गुप्ता, विकाश मिश्रा, विवेक राय सक्रिय रहे

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad


Leave a Comment